Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

‘कवि कुम्भ’ से महाकुंभ-2025 का आगाज करेगी योगी सरकार

Published

on

Loading

लखनऊ। योगी सरकार इस शिक्षक दिवस पर तीन दिवसीय देश का सबसे बड़ा काव्योत्सव आयोजित कर रही है। ‘कवि कुम्भ’ के नाम से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम प्रयागराज महाकुम्भ-2025 का आगाज माना जा रहा है। इसमें प्रदेश देश एवं प्रदेश के लगभग 340 कवि/कवयित्री प्रतिभाग करेंगे, आमजनमानस कविताओं के माध्यम से महाकुम्भ के महिमा के बारे में जानकारी देंगे। आयोजन के अन्तर्गत मंच के स्थापित कवि एवं नवोदित कवियों के मध्य संवाद स्थापित करते हुए सेतु का काम भी किया जाएगा।

इस तीन दिवसीय ‘कवि कुम्भ’ में दिनांक 05 व 06 सितम्बर, 2024 को रात में 09:30 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के गणमान्य स्थापित कवि काव्य पाठ करेंगे। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य कवियों में राष्ट्रभक्ति, राष्ट्रवाद, धर्म, महिलाओं के प्रति सम्मान करने की भावना को जागृत करती हुई कविताओं के लेखन एवं वाचन की प्रेरणा देना है, जिससे सकल समाज में यह भावनायें प्रसारित हो सकें।

संस्कृति विभाग, हिन्दी साहित्य अकादमी के बैनर तले एवं संस्कार भारती के सहयोग से यह कवि कुम्भ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में आयोजित होगा। इस त्रिदिवसीय आयोजन के अन्तर्गत प्रतिष्ठित कवियों द्वारा काव्य जगत के अन्तर्गत विभिन्न विचारधाराओं की रचनाओं का आज के युवाओं के संदर्भ में रूचिकर बनाने हेतु काव्य मंथन किया जायेगा। प्रतिष्ठित कवियों द्वारा साहित्य जगत से सम्बन्धित सेमिनारों का आयोजन किया जायेगा, नवोदित कवियों को प्रतिस्थापित करने हेतु प्रतिष्ठित कवियों द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया जायेगा।

ये कवि करेंगे कविता पाठ

इस अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध कवियों जैसेः डॉ० अनामिका जैन अम्बर, डॉ. हरिओम पवार, कविता तिवारी, संतोष आनन्द, डॉ. प्रवीन शुक्ल, श्री शशिकान्त यादव, श्री आशीष अनल आदि को आमंत्रित किया जा रहा है, जो लगभग 50 से अधिक मंचों के सुप्रसिद्ध कवि समारोह में प्रतिभाग लेगें।

देश की प्रसिद्ध हस्तियां लेंगी हिस्सा

इस अवसर पर महाभारत के युद्धिष्ठर, द्रोण, मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा, आचार्य प्रमोद कृष्णम, पूज्य बापू चिन्मयानन्द, सुप्रसिद्ध फिल्मी गीतकार एएम तुराज़ जैसे ख्यातिलब्ध संत/प्रसिद्ध हस्तियां आमंत्रित की गई हैं।

क्या कहते हैं आयोजक?

कार्यक्रम के संयोजक कवि सौरभ जैन सुमन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर देश के इस सबसे बड़े काव्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह देश का पहला ऐसा काव्योत्सव है, जिसमें लगभग देश के 350 कवि पाठ करेंगे। हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित यह तीसरा कवि कुम्भ है। पहले दो आयोजन हस्तिनापुर में हुए हैं।

स्थापित कवि नवोदित कवियों को सिखाएंगे मंच के गुर

देश एवं प्रदेश में प्रत्येक कला के लिए कोई न कोई प्रशिक्षण केन्द्र होता है, किन्तु वाचिक परम्परा के सबसे बड़े संस्थान काव्य के लिए कोई भी प्रशिक्षण केन्द्र नहीं है। इस बात की पूर्ति कवि कुम्भ करता है। यहां मंच के स्थापित कवि नवोदित कवियों को मंच के गुर सिखाते हैं और नवोदित कवि स्थापितों के समक्ष अपना काव्य पाठ करते हैं।

होगा लाइव प्रसारण

इस समारोह में जनपद के गणमान्य व्यक्तियों एवं साहित्य जगत से जुड़े हुए कला प्रेमियों को आमंत्रित किया जायेगा सम्पूर्ण आयोजन को विभाग के यू-ट्यूब एवं सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया जायेगा साथ ही आम जनमानस को जोड़ने का कार्य भी किया जायेगा।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज में प्रदर्शनकारी छात्रों को कामयाबी, एक दिन-एक शिफ्ट में होगी PCS की परीक्षा

Published

on

Loading

प्रयागराज। प्रयागराज में प्रदर्शनकारी छात्रों की बड़ी जीत हुई है। UPPSC ने उनकी मांगें स्वीकार कर ली हैं। RO/ARO की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसके साथ ही अब PCS की परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षाओं के दो दिन दो शिफ्ट में कराने का निर्णय लिया था, जिसके विरोध में हजारों की संख्या में छात्र सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों ने आयोग के नोटिस जारी होने के साथ ही फैसले के खिलाफ अपनी आवाज उठाई। प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने प्रदर्शन किया।

अधिकारियों ने प्रदर्शनकरी छात्रों से कई बार बात करने की कोशिश की लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे। जिसके बाद पूरे मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हस्तक्षेप करते हुए आयोग को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक आयोग से छात्रों के हितों में फैसले के लिए कहा। सीएम योगी की पहल के बाद आयोग ने अपना फैसला वापस ले लिया और छात्रों की एक दिन एक शिफ्ट में पेपर की मांग को मान स्वीकार कर लिया।

वहीँ आरओ/एआरओ (प्री.) परीक्षा-2023 के लिए आयोग द्वारा एक समिति गठित की गई है। समिति सभी पहलुओं पर विचार कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करेगी। आसान भाषा में कहें तो आयोग ने सीएम योगी के निर्देश पर फैसला लिया है कि यूपीपीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा पुराने पैटर्न से होंगी यानी एक ही दिन में यह परीक्षा आयोजित होगी। जबकि RO/ARO परीक्षा पर फैसले के लिए कमेटी बनाने की घोषणा की गई है।

कब होंगे पेपर?

जानकारी के लिए बता दें कि पीसीएस की परीक्षा के लिए दो चरण होते हैं, पहला प्रीलिम्स और दूसरा मेंस। पहले ये पेपर चार शिफ्ट में 7 और 8 दिसंबर को होने थे पर अब नए आदेश में यह परीक्षा एक ही दिन में दो शिफ्ट में आयोजित होगी। वहीं, RO/ARO परीक्षा में एक ही पेपर होता है, जो पहले 22 और 23 दिसंबर को तीन पालियों में होनी थी, जिस पर अब कमेटी बना दी गई है जो जल्द ही अपना रिपोर्ट देगी।

 

Continue Reading

Trending