Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सीएम योगी ने छात्रा की हार्ट सर्जरी के लिए दिए 9.9 लाख रु

Published

on

Loading

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा दिल दिखाते हुए बी. एड की एक छात्रा की हार्ट सर्जरी के लिए 9.90 लाख रुपये की राशि मंजूर की है।

छात्रा मधुलिका मिश्रा एक किसान की बेटी हैं और वाल्व रिप्लेसमेंट के लिए उनकी हार्ट सर्जरी होनी है, लेकिन उनके परिवार के पास इसके लिए पैसे नहीं थे। इस मामले को सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं द्वारा सामने लाने के बाद मुख्यमंत्री ने इस पर तुरंत ध्यान दिया।

उनके पिता राकेश चंद्र मिश्रा को भेजे गए पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि मेदांता अस्पताल द्वारा दिए गए अनुमान के अनुसार मधुलिका के ऑपरेशन के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 9.90 लाख रुपये स्वीकृत किए जा रहे हैं।

आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, लड़की गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज के मछलीगांव की रहने वाली है। इलाज के लिए राशि मंजूर करने के साथ मुख्यमंत्री ने मधुलिका के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

#yogiadityanath #chiefminister #uttarpradesh

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending