मुख्य समाचार
लिपस्टिक लगाने से फट जाते हैं आपके होंठ तो अपनाएं ये 6 टिप्स, Lips बने रहेंगे खूबसूरत
विंटर के मौसम में फटे होंठों की समस्या से कइयों को दो-चार होना पड़ता है. महिलाओं की तो खासतौर पर तब और समस्या बढ़ जाती है जब वे होठों पर लिपस्टिक अप्लाई करती हैं. लिपस्टिक लगाने के बाद फटे होंठों की शिकायत अधिकतर महिलाओं में देखने को मिलती है. आमतौर पर ये समस्या खराब लिप केयर और खराब क्वालिटी की लिपस्टिक लगाने की वजह से हो सकती है. साथ ही विंटर में मैट लिपस्टिक लगाने के कारण भी होठों के फटने की समस्या बढ़ जाती है. ये समस्या कभी-कभी तो इतनी बढ़ जाती है कि इसके चलते आपको काफी दर्द होने लगता है. तो आइए यहां आज हम आपको बताते हैं कि कि किन टिप्स को अपनाकर आप लिपस्टिक लगाने के बावजूद फटे होंठों की समस्या से बच सकते हैं.
अपनाएं ये 6 टिप्स
लिपस्टिक की क्वालिटी करें चेक
लिपस्टिक में कुछ प्रमुख तत्व होते हैं मसलन, मोम, तेल और पिग्मेंट्स. इन्हीं के अनुपात में बदलाव लाकर मैट लिपस्टिक या ग्लोसी लिपस्टिक बनाई जाती है. लेकिन अगर इनके प्रयोग से स्किन ड्राई या फट रही है तो आप ये ध्यान रखें कि कहीं आप खराब हो चुकी लिपस्टिक तो नहीं लगा रहीं. हमेशा अच्छी कंपनी और क्वालिटी की लिपस्टिक ही प्रयोग करें.
पहले अपने होठों को एक्सफोलिएट करें
जब भी लिपस्टिक लगाना हो तो पहले अपने होठों को एक्सफोलिएट जरूर करें. इसके लिए आप अपनी उंगली पर एक सौम्य लिप स्क्रब लें और हर दूसरे दिन अपने होंठों को एक्सफोलिएट करें. इससे आपके होंठों की स्किन हेल्दी रहेगी और होंठों पर कुछ भी लगाने से आपके होंठ फटेंगे नहीं.
पहले लिब बाम लगाएं
लिपस्टिक लगाने के 5 मिनट पहले लिब बाम जरूर लगाएं. इससे होंठों की स्किन मॉइस्चराइज रहती है और फिर जब हम इस पर लिपस्टिक लगाते हैं तो हमारे होंठ फ्रेश और फटते भी नहीं है.
मॉइस्चराइज जरूर करें
होंठों की त्वचा काफी सेंसिटिव होती है इसलिए इसे हेल्दी रखने के लिए इस पर मॉइस्चराइजर लगाना बेहद जरूरी होता है. इसलिए मौका मिलते ही अपने होंठों को मॉइस्चराइज करते रहें. आप अपने होंठों पर प्राकृतिक तेल जैसे आर्गन ऑयल या नारियल तेल लगा सकते हैं.
लिपस्टिक रोज लगाने से बचें
जहां तक हो सके लिपस्टिक लगाने से बचें. अगर आप हर वक्त लिपस्टिक अप्लाई करेंगी तो इससे आपके होंठों की त्वचा खराब हो सकती है.
रात में क्लीनिंग जरूरी
रोज रात को स्किन क्लीन करने के साथ होठों को भी बेहतर तरीके से क्लीन करें. क्लीनिंग के बाद कोई लिप बाम लगाएं. ऐसा करने से दूसरे दिन आपके होंठ पहले से ही गुलाबी और नरिश दिखेंगे और आपके होंठ लिपस्टिक लगाने के बाद भी फटेंगे नहीं.
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन