ऑफ़बीट
पांच महीने बाद AIIMS में पकड़ा गया 19 बरस का फर्जी डॉक्टर
दिल्ली पुलिस ने शनिवार को 19 साल के अदनान खुर्रम को दिल्ली एम्स से अरेस्ट किया है। वह पिछले 5 महीनों से फर्जी डॉक्टर बनकर एम्स में घूमता था और किसी को भी उसपर शक नहीं हुआ। पुलिस सबसे ज्यादा हैरान इस बात पर थी कि अदनान भले ही डॉक्टर न हो लेकिन उसकी दवाओं की जानकारी किसी अनुभवी डॉक्टर से कम नहीं थी।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अदनान ने फर्जी आइडेंटिटी कार्ड के बल पर एम्स के अलग-अलग विभागों में डॉक्टरों और मेडिकल स्टूडेंट्स से दोस्ती कर ली थी। अदनान ने डॉक्टरों और स्टाफ का भरोसा इस कदर जीत लिया था कि वह डॉक्टरों द्वारा आयोजित की जाने वाली हड़तालों, विरोध प्रदर्शनों, मैराथन वगैरह में भी हिस्सा लेता रहता था। उसके पास एक डायरी भी मिली जो सिर्फ डॉक्टरों को ही जारी होती है। इसके अलावा वह डॉक्टरों के व्हट्सऐप ग्रुप का भी मेंबर बन चुका था।
रेजिडेंट डॉक्टर असोसिएशन के प्रेजिडेंट हरजीत सिंह का कहना है कि उन्होंने अदनान को सफेद लैबकोट पहने और गले में स्टेथोस्कोप लटकाए इधर-ऊधर घूमते देखा था। जब उससे परिचय पूछा जाता था तो वह बता देता था कि वह जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर है और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों को वह कहता था कि मैं अंडरग्रेजुएट मेडिकल स्टूडेंट हूं। हरजीत सिंह का कहना है कि एम्स में लगभग 2 हजार रेजिडेंट डॉक्टर हैं इसलिए हर किसी को व्यक्तिगत तौर पर पहचानना मुश्किल होता है। अदनान ने इसी का फायदा उठाया। लेकिन शनिवार को जब वह डॉक्टरों के लिए आयोजित एक मैराथन में शामिल हुआ तो कुछ लोगों को उस पर शक हुआ और वह पकड़ा गया।
अदनान ऐसा क्यों करता था, यह पूछे जाने पर उसने कोई एक जवाब नहीं दिया। पहले उसने कहा कि उसके एक रिश्तेदार बीमार हैं और डॉक्टर उनके इलाज को प्राथमिकता दें इसलिए वह खुद डॉक्टर बनकर लोगों से मिलने लगा, उसने यह भी कहा कि वह डॉक्टरी की तैयारी कर रहा है और उसे डॉक्टरों के साथ रहना अच्छा लगता है।
अदनान बिहार का रहना वाला है और दिल्ली में जामिया नगर के पास बाटला हाउस इलाके में रहता है। अदनान का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन इस हरकत के लिए उस पर धोखाधड़ी और वेष बदलकर घूमने की आईपीसी की धाराएं लगाई गई हैं।
ऑफ़बीट
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।
परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल5 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद6 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल6 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद