Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मोदी के कान में मुलायम ने क्‍या कहा था, जानिए अखिलेश की जुबानी

Published

on

अखिलेश, अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, मुलायम, मोदी , पीएम , पीएम मोदी, योगी

Loading

नई दिल्‍ली। आखिकार एक महीने बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान वायरल हुई तस्वीर पर खुलासा कर दिया है।

अखिलेश, अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, मुलायम, मोदी , पीएम , पीएम मोदी, योगी

 

इन तस्‍वीरों में मुलायम सिंह यादव ने मंच पर ही पीएम नरेंद्र मोदी के कान में कुछ कहा था। एक निजी चैनल के कार्यक्रम के दौरान अखिलेश ने कहा कि यदि वह सच बता देंगे तो लोग विश्वास नहीं करेंगे।

अखिलेश ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह वाले दिन मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी के कान में कहा था कि मोदी जी, बच के रहना। ये मेरा बेटा है।

योगी की ताजपोशी के मंच पर मौजूद सपा संरक्षक मुलायम ने तब पीएम मोदी के कान में कुछ कहा था। क्या कहा, किसी ने नहीं सुना। इसके बाद राजनीतिज्ञों ने कई बयान दिए थे। साथ ही मुलायम और पीएम मोदी यह फोटो काफी वायरल हुई थी और चर्चा का विषय भी बनी थी।

इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर समान विचारों वाले दलों का गठबंधन बनने की स्थिति में उसका साथ देने का ऐलान किया है। अब यह नहीं बताया जा सकता कि आखिर अखिलेश ने ये मजाक में कहा है या फिर सच में क्‍योकि ये तो पीएम मोदी और मुलायम ही बता सकते हैं।

 

 

नेशनल

मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स में आज उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहीं थी। एम्स में उन्हें भर्ती करवाया गया था। शारदा सिन्हा को बिहार की स्वर कोकिला कहा जाता था।

गायिका शारदा सिन्हा को साल 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टूबर, 1952 को सुपौल जिले के एक गांव हुलसा में हुआ था। बेमिसाल शख्सियत शारदा सिन्हा को बिहार कोकिला के अलावा भोजपुरी कोकिला, भिखारी ठाकुर सम्मान, बिहार रत्न, मिथिलि विभूति सहित कई सम्मान मिले हैं। शारदा सिन्हा ने भोजपुरी, मगही और मैथिली भाषाओं में विवाह और छठ के गीत गाए हैं जो लोगों के बीच काफी प्रचलित हुए।

शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से एम्स में भर्ती थीं। सोमवार की शाम को शारदा सिन्हा को प्राइवेट वार्ड से आईसीयू में अगला शिफ्ट किया गया था। इसके बाद जब उनकी हालत बिगड़ी लेख उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। शारदा सिन्हा का ऑक्सीजन लेवल गिर गया था और फिर उनकी हालत हो गई थी। शारदा सिन्हा मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन स्थिति में थीं।

 

Continue Reading

Trending