Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

अंतर्राज्यीय माल परिवहन के लिए 1 अप्रैल से ई-वे बिल आवश्यक

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 24 फरवरी (आईएएनएस)| वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत अब एक अप्रैल से 50,000 हजार रुपये से अधिक मूल्य की वस्तुओं को एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाने के लिए ई-वे बिल देना आवश्यक होगा। इसकी योजना दो महीने पहले ही तैयार की गई थी। जीएसटी परिषद की 10 मार्च को होने वाली बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी पर मंत्रियों के समूह की सिफारिश पर विचार किया जाएगा। यह बात समूह के संयोजक और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कही।

उन्होंने कहा, हालांकि अंतर्राज्यीय माल परिवहन के लिए इसे लागू करने की तिथि का अभी निर्धारण नहीं किया गया है और इसे चार-पांच राज्यों के साथ चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।

ई-वे बिल तैयार करने व धारण करने की अनिवार्यता एक फरवरी से लागू की जानी थी, लेकिन तकनीकी खामियों के चलते इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

बिहार के वित्तमंत्री मोदी ने कहा, इस समय दो चरणों का भार परीक्षण पूरा होने होने पर सुचारु ढंग से इसे लागू करने के लिए टिकाऊं तरीके से आधारभूत अवसंरचना को उन्नत बनाया गया है। अगले कुछ दिनों में तीसरा चरण भी पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा, हम रोजाना 26 लाख से 50 लाख रिटर्न दाखिल होने की उम्मद करते हैं, जो आगे बढ़कर 75 लाख तक हो सकता है। इसलिए हम उसकी तैयारी कर रहे हैं।

नई कर व्यवस्था एक जुलाई से अमल में आने के बाद से माल परिवहन का पता लगाने व कर चोरी रोकन के लिए डिजाइन की गई इस इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज प्रणाली का कार्यान्वयन लंबित था।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending