Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन, वित्तीय संस्थाओं के बीच समझौता

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)| अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के मकसद से अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) ने शनिवार को विकास बैंकों समेत वैश्विक वित्तीय संस्थाओं के साथ समझौता किया।

वित्त मंत्रालय की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि आईएसए ने अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक, एशियन डेवलपमेंट बैंक, एशियन इन्फ्रास्ट्रक्च र इन्वेस्टमेंट बैंक, ग्रीन क्लामेट फंड और न्यू डेपलपमेंट बैंक के साथ संयुक्त वित्तीय साझेदारी घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए।

वित्त मंत्रालय ने बताया कि वित्तमंत्री अरुण जेटली के समक्ष आईएसए ने इंटरनेशनल इनर्जी एजेंसी (आईईए)के साथ भी एक संयुक्त घोषण पत्र पर हस्ताक्षर किए।

वित्त मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, इन समझौतों का मकसद सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना है। अंतर्राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी 11 मार्च को एक संयुक्त साझेदारी घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे।

वित्त मंत्रालय के बयान के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन 1,000 गीगावाट सौर ऊर्जा के वितरण की दिशा में कार्य कर रहा है, जिस पर 2030 तक 1,000 अरब खर्च होगा।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending