Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

अकरम ने जताई पाकिस्तान टीम की मदद की इच्छा

Published

on

पाकिस्तान,वसीम-अकरम,पीसीबी,आईसीसी-विश्व-कप-2015,भारत,हेराल्ड-सन,अंतर्राष्ट्रीय,नॉकआउट

Loading

सिडनी | पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने बुधवार को कहा कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चाहे तो वह जारी आईसीसी विश्व कप-2015 में भारत से मिली पहली हार के बाद बैकफुट पर नजर आ रही पाकिस्तानी टीम की मदद के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान को विश्व कप के अपने पहले मैच में भारत से 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनाए जिस कारण पाकिस्तान की गेंदबाजी की खूब आलोचना हुई।

समाचार पत्र ‘हेराल्ड सन’ के ऑनलाइन संस्करण के अनुसार अकरम ने कहा कि सबसे बड़ी विडंबना यह है कि अब तक न ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के किसी अधिकारी और न ही टीम के किसी सदस्य ने उनसे सलाह या मदद मांगी है। अकरम 1992 में विश्व कप खिताब जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के सदस्य थे और फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी रहे। अकरम को विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाजों में गिना जाता रहा है। वह फिलहाल विश्व कप मैचों के टेलीविजन कंमेट्री के लिए आस्ट्रेलिया मे हैं।

अकरम ने कहा, “मैं आस्ट्रेलिया में हूं और अपने खिलाड़ियों की मदद करना चाहता हूं लेकिन जब तक निमंत्रण नहीं मिलता, मैं कुछ नहीं कर सकता।” अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 924 विकेट हासिल करने वाले अकरम के अनुसार, “मेरी आलोचना हमेशा दूसरे देशों के गेंदबाजों की मदद के लिए की जाती है लेकिन यह सही नहीं है। अगर पाकिस्तान क्रिकेट की ओर से अभी मुझे बुलाया जाता है तो मैं जाने के लिए तैयार हूं क्योंकि मैं अपनी टीम को नॉकआउट वर्ग में पहुंचते देखना चाहता हूं।”

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का प्रस्ताव- पुरुष दर्जी नहीं ले सकेंगे महिलाओं की माप, जिम में महिला ट्रेनर जरुरी

Published

on

Loading

लखनऊ। अगर आप महिला हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए उ.प्र. राज्य महिला आयोग ने कुछ अहम फैसले लिए हैं जिसे जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी हैं। शुक्रवार को आयोग की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले लिए गए। जो की इस प्रकार हैं।

1- महिला जिम/योगा सेन्टर में, महिला ट्रेनर होना चाहिए तथा ट्रेनर एवं महिला जिम का सत्यापन अवश्य करा लिया जाये।

2-महिला जिम/योगा सेन्टर में प्रवेश के समय अभ्यर्थी के आधार कार्ड/निर्वाचन कार्ड जैसे पहचान पत्र से सत्यापन कर उसकी छायाप्रति सुरक्षित रखी जाये।

3- महिला जिम/योगा सेन्टर में डी.वी.आर. सहित सी.सी.टी.वी. सक्रिय दशा में होना अनिवार्य है।

4. विद्यालय के बस में महिला सुरक्षाकर्मी अथवा महिला टीचर का होना अनिवार्य है।

5. नाट्य कला केन्द्रों में महिला डांस टीचर एवं डी.वी.आर सहित सक्रिय दशा में सी.सी.टी.वी. का होना अनिवार्य है।

6. बुटीक सेन्टरों पर कपड़ों की नाप लेने हेतु महिला टेलर एवं सक्रिय सी.सी.टी.वी. का होना अनिवार्य है।

7. जनपद की सभी शिक्षण संस्थाओं का सत्यापन होना चाहिये।

8. कोचिंग सेन्टरों पर सक्रिय सी.सी.टी.वी. एवं वाशरूम आदि की व्यवस्था अनिवार्य है।

9. महिलाओं से सम्बन्धित वस्त्र आदि की ब्रिकी की दुकानों पर महिला कर्मचारी का होना अनिवार्य है।

Continue Reading

Trending