नेशनल
अखिलेश के पाप की सजा भुगत रहे शिक्षामित्र : केशव मौर्य
लखनऊ, 31 मार्च (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक के तौर पर समायोजन के मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने शासनकाल में शिक्षामित्रों के साथ पाप किया है। उनकी वजह से ही आज शिक्षामित्र सड़क पर आने को मजबूर हैं। लालबहादुर शास्त्री भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केशव ने कहा कि शिक्षामित्रों के साथ सरकार की पूरी सहानुभूति है। सरकार लगातार उनके हितों की ‘बात करती’ रही है।
ज्ञात हो कि शिक्षामित्र पिछले तीन दिनों से लखनऊ के लक्ष्मण मेला पार्क में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक उन्हें मनाने का कोई प्रयास नहीं हुआ है। माना कि सरकार इनके हितों की बात करती रही है, मगर बात से किसी का पेट नहीं भरता। कई शिक्षामित्र आत्महत्या कर चुके हैं।
केशव ने प्रसंग बदले हुए कहा, केंद्र व राज्य सरकार मिलकर देश की प्रगति में निरंतर लगे हुए हैं। उप्र में एक वर्ष से कम समय में विकास की ‘लहर’ चलाने में कामयाब हुए हैं। चुनाव के समय हमने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ करेंगे और हमने करके दिखाया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने प्रदेश में बेघर लोगों को घर देने का काम किया। अब तक 9 लाख से अधिक लोगों को सरकार घर मुहैया करा चुकी है। सरकार बनने के बाद हर घर सौभाग्य योजना के तहत नए कनेक्शन वितरित करने का अभियान चलाया गया।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने एक वर्ष के भीतर ही उतना काम किया है, जितना पिछले 15 वर्षो में अखिलेश, मायावती और मुलायम की सरकार ने मिलकर नहीं किया।
केशव ने इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि अब वह मुख्यमंत्री नहीं हैं। वह अभी भी इसी भ्रम में जी रहे हैं। उनके सरकार के दौरान जो योजनाएं पूरी नहीं हुई थीं, उनका भी उद्घाटन उन्होंने कर दिया था। नई सरकार ने उनके काम को पूरा कराने का काम किया।
उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन तो उन्होंने कर दिया था, लेकिन उसे पूरा करने के लिए वर्तमान सरकार ने काफी मेहनत की है। गाजियाबाद में मुख्यमंत्री एलिवेटेड रोड का उद्घान करते हैं, उसमें भी अखिलेश को दर्द होता है।
केशव ने कहा, मैं स्पष्टतौर पर कहना चाहता हूं कि वह पैसा वह सैफई से लेकर नहीं आए थे। वह जनता का पैसा है, इसीलिए मुख्यमंत्री को उसका उद्घाटन करने का अधिकार है।
निजी स्कूलों की ओर से फीस बढ़ाई जाने को लेकर केशव ने कहा कि सरकार निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलने देगी। इसको लेकर सरकार उचित और कारगर कदम उठाएगी।
नेशनल
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति एक बार फिर खराब हो गई है। वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। दो दिन से हल्की हवा चलने की वजह से दिल्ली में वायु की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार देख जा रहा था, लेकिन राजधानी गैस चैंबर बन गई है। दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से भी ज्यादा दर्ज किया जा रहा है।
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में AQI
आनंद विहार- 372
अशोक विहार- 398
अलीपुर- 393
बवाना- 414
बुराड़ी- 370
मथुरा रोड- 333
द्वारिका- 356
IGI एयरपोर्ट- 349
जहांगीरपुरी- 397
आईटीओ- 327
लोधी रोड- 310
मुंडका- 418
मंदिर मार्ग- 358
ओखला- 356
पटपड़गंज- 383
पंजाबी बाग- 389
आर के पुरम- 373
रोहिणी- 393
विवेक विहार- 383
वजीरपुर- 421
नजफगढ़- 956
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म21 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद23 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म3 hours ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद1 day ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
नेशनल5 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक