Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

अखिलेश ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्घांजलि

Published

on

Loading

लखनऊ| उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ स्थित पुलिस लाइन में बुधवार को शहीद पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्घांजलि दी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शहीदों के परिवार की मदद के लिए राज्य सरकार जरूरी कदम उठाएगी।

अखिलेश ने शहीद परिवार को दी जाने वाली आर्थिक मदद को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने की घोषणा की। उन्होंने कहा, पुलिसकर्मियों के लिए भवनों का निर्माण होगा और इसके लिए 800 करोड़ रुपये की लागत से शानदार इमारतें बनाई जाएंगी।

अखिलेश ने कहा कि 108 शहीदों के परिवारों को 11 करोड़ रुपये से अधिक की मदद दी गई है। शहीदों के परिवारों को आगे भी हर संभव मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जल्द ही और पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी।

 

नेशनल

सांसद पप्पू यादव के मधेपुरा वाले घर की हुई रेकी, सीसीटीवी फुटेज जारी किया

Published

on

Loading

बिहार। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई। ऐसा पप्पू यादव का कहना है। उन्होंने इसे लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है। पप्पू यादव का कहना है कि उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पप्पू यादव ने कहा कि उनके मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई है और उनके परिवार को भी धमकी दी जा रही है।

पप्पू यादव ने दी खुली चुनौती

पप्पू यादव ने कहा कि ”मैं रोज गरीबों के बीच रहता हूं. आए और मुझे मार दे. आपलोगों को मेरी चिंता क्यों होती है कि हम डर गए. तो हां हम डर गए. मुझे डर लगता है. अब आप खुश रहिए. पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस की ओर से मुझे चुनाव में जिम्मेवारी मिली है. मैं झारखंड जा रहा हूं और दो दिन महाराष्ट्र में भी रहूंगा. आपको जहां आना है आ जाइए. मुझे चैलेंज किजिए और आकर मारिए

इसके बाद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि उनके मधेपुरा स्थित आवास की रेकी की गई है। उन्होंने एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है, जिसमें कुछ लोग उनके घर के बाहर दिख रहे हैं, जो बाद में कार से चले जाते हैं। वहीं पप्पू यादव ने कहा है कि मुझे 14 तारीख से लगातार धमकी दी जा रही है।

Continue Reading

Trending