Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

‘अगर मैं MLA बन गया तो बीजेपी वालों की वर्दी उतरवा दूंगा’, अमरोहा के कांग्रेस प्रत्याशी की पुलिस को धमकी

Published

on

Loading

जिस दिन सलीम खान एमएलए बन गया, सरकार भाजपा की हो या किसी और की, वर्दी उतरवा दूंगा… यह अलफाज अमरोहा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सलीम खान के हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो सहसपुर अलीनगर गांव में पुलिस से झड़प के बाद का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है।

चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के अमरोहा विधानसभा सीट से प्रत्याशी सलीम खान का 22 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सलीम खान लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस को धमकी दे रहे हैं। उनका कहना है कि जिस दिन वो एमएलए बन गए, सरकार भाजपा की हो या किसी और की वर्दी उतरवा दूंगा…। उन्होंने कहा कि जो लोग तुम पर जुल्म कर रहे हैं, मुखबिरी कर रहे हैं। वह अपनी डायरी में लिख कर रख लें। क्योंकि नेता ने सिर्फ मुखबिरी सिखाई है यहां पर।

यह वीडियो विधानसभा क्षेत्र के सहसपुर अली नगर गांव में मंगलवार की रात की बताई जा रही है। चर्चा यह भी है की इस वीडियो के सामने आने से पहले सलीम खान और पुलिस की काफी झड़प हुई थी। जिस मामले में पुलिस ने सलीम खान और उनके 16 समर्थकों को नामजद और 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता और करोना गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया की वीडियो की जांच कराई जा रही है। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

प्रादेशिक

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले नए डीजीपी की नियुक्ति

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी। कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending