Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

अगली बार फिर होगी मोदी सरकार

Published

on

प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा, चीन की धरती, 22 अरब डालर के व्यायपारिक समझौते, अरूणाचल के निवासियों को नत्थीक वीजा, सीमा विवाद, पीओके में चीन की जरूरत से ज्याोदा दखलंदाजी

Loading

ईष्‍या इंसान की सद्बुद्धि को नष्‍ट कर देती है, सही कार्यों का समर्थन करने में भी ईष्‍यालु को संकोच होता है। ईष्‍या की बड़ी बहन का नाम निंदा है और केंद्र सरकार में बैठे विपक्षी राजनैतिक दल आजकल इसी बड़ी बहन को अपनी खोई हुई राजनैतिक जमीन वापस पाने का औजार बनाए हुए हैं। तेजी से बढ़ता भारत उनको नहीं सुहा रहा है क्‍योंकि सत्‍ता में वापसी की उम्‍मीद क्षीण होती जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा ने भारत के जन-गण-मन को एक नई स्‍फूर्ति प्रदान की है। आजाद भारत को कोई भी प्रधानमंत्री चीन की धरती पर जाकर उसे आइना दिखाने की हिम्‍मत नहीं कर पाया। मोदी के व्‍यक्तित्‍व से प्रभावित चीन की मीडिया को तो मोदी में पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति निक्‍सन की छवि दिखी। भारतीय उल्‍लासित हैं और विरोधी हतोत्‍साहित। सवाल सिर्फ इस बात का है कि क्‍या मोदी का विरोध भारत की बढ़ती ताकत की कीमत पर होना चाहिए? क्‍या मोदी की सराहना इसलिए नहीं होनी चाहिए कि उन्‍होंने पूरे विश्‍व में भारत की छवि को कमजोर राष्‍ट्र से बाहर निकालकर ताकतवर राष्‍ट्र की कर दी?

चीन यात्रा से जो तथ्‍य निकलकर सामने आए हैं उसमें 22 अरब डालर के व्‍यापारिक समझौते के अलावा सबसे महत्‍वपूर्ण बात यह है कि पहली बार भारत ने चीन के साथ विवादित मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखे। सीमा विवाद, पीओके में चीन की जरूरत से ज्‍यादा दखलंदाजी, अरूणाचल के निवासियों को नत्‍थी वीजा की सहूलियत जैसे कई ऐसे विवादास्‍पद मुद्दे हैं जिन पर भारत ने अपना रूख चीन की धरती पर जाकर साफ किया है।

यह सही है कि विवादित मुद्दों के मुहाने पर खड़े रहकर पड़ोसियों से संबंध नहीं सुधारे जा सकते हमें उनसे आगे निकलकर सोचना होगा। चीन के साथ भारत का व्‍यापार घाटा काफी ज्‍यादा बढ़ चुका है। व्‍यापारिक समझौतों के जरिए ही इस पर काबू पाया जा सकता है और फिर हम चीन की अनदेखी नहीं कर सकते। इसके बावजूद भी जिस तरह मोदी ने भारत के साथ चीन के विवादि‍त मुद्दों पर उन्‍हें आइना दिखाया है, मोदी से जलने वालों के लिए यह आलोचना का विषय बन सकता है।

अब विवादित मुद्दों पर भारतीय रूख के आगे चीन क्‍या कदम उठाता है यह तो भविष्‍य के गर्त में है लेकिन एक बात यह भी तय है कि चीन का काम भी भारत के बगैर नहीं चल सकता। चीनी उत्‍पादों के लिए भारत एक बहुत बड़ा बाजार है जिसकी अनदेखी करना चीन के लिए संभव नहीं है, ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि क्‍या चीन भारत की दोस्‍ती की इस नई पहल को सकारात्‍मक परिणाम तक पहुंचाएगा? क्‍योंकि यह तो चीनी प्रधानमंत्री ने भी माना है कि दोनो देशों के बीच विवाद के कई मुद्दे हैं लेकिन उनका यह कहना आशा की एक किरण है कि हमें इनसे आगे निकलना होगा।

कुछ भी हो मोदी के विश्‍व नेता की छवि को देखते हुए ऐसा संभव भी लगता है कि चीन इन विवादों को सुलझाने की दिशा में आगे बढ़े। यदि ऐसा होता है तो यह दोनो देशों के लिए अच्‍छा होगा।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending