Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

अगस्टा हेलीकॉप्टर घोटाला: पूर्व वायुसेना प्रमुख त्यागी गिरफ्तार

Published

on

Loading

Agusta scam sp-tyagi

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने वायु सेना के पूर्व प्रमुख एस.पी.त्यागी को 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में संलिप्तता को लेकर शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। एस. पी. त्यागी को उनके रिश्तेदार संजीव त्यागी उर्फ जूली त्यागी तथा दिल्ली के एक वकील गौतम खेतान के साथ दिल्ली में हिरासत में लिया गया।

सीबीआई के प्रवक्ता देवप्रीत सिंह ने कहा, “एस.पी.त्यागी, उनके रिश्तेदार संजीव तथा गौतम खेतान को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया। उन्हें शनिवार को सीबीआई की एक अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।”

एस.पी.त्यागी, उनके रिश्तेदार संजीव, राजीव व संदीप तथा यूरोपीय दलाल गुईडो राल्फ हश्के, कार्लो वलेंटिनो फर्डिनांडो गेरोसा तथा क्रिश्चियन माइकल सहित 10 अन्य लोगों के नाम उस प्राथमिकी में दर्ज है, जिसे सीबीआई ने मार्च 2013 में दर्ज किया था। प्राथमिकी में एयरोमैट्रिक्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) प्रवीन बख्शी, आईडीएस इंफोटेक लिमिटेड (इंडिया) के अध्यक्ष सतीश बागरोडिया तथा इसके प्रबंध निदेशक प्रताप के.अग्रवाल के नाम भी शामिल हैं।

इटली की कंपनी फिनमेक्कानिका तथा अगस्ता वेस्टलैंड के सीईओ गियूसेपे ओरसी तथा ब्रुनो स्पागनोलिनी के नाम भी प्राथमिकी में शामिल हैं। पूर्व वायुसेना प्रमुख पर अगस्ता वेस्टलैंड को हेलीकॉप्टर का ठेका दिलाने के लिए हेलीकॉप्टर के उडऩे की ऊंचाई को 6,000 मीटर से घटाकर 4,500 मीटर (15,000 फीट) करने की मंजूरी देने का आरोप है। उन्हें इटली तथा भारत दोनों ही जगह आरोपी बनाया गया है।

उन्होंने हालांकि आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि फैसला कथित तौर पर विशेष सुरक्षा समूह तथा प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ परामर्श लेकर किया गया था। भारत ने 12 हेलीकॉप्टर खरीदे थे। कांग्रेस के शासन के वक्त त्यागी साल 2004 से 2007 तक भारतीय वायु सेना के प्रमुख थे।

इस सौदे को हालांकि जनवरी 2013 में रद्द कर दिया गया था। घोटाला तब सामने आया, जब इटली की एक अदालत ने हेलीकॉप्टर सौदे में कथित तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम लिया था, लेकिन दोनों में से किसी के खिलाफ इस मामले में किसी अनियमितता का कोई विवरण नहीं दिया।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending