Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

अच्छी कहानी मिली तो हॉलीवुड का रुख करूंगा : आमिर

Published

on

Loading

Aamir khan newनई दिल्ली। अभिनेता आमिर खान ने भारतीय कलाकारों के पश्चिमी देशों में काम करने के प्रचलन का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रतिभा में दुनिया का मनोरंजन करने की क्षमता है। मौजूदा दौर में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (क्वांटिको व बेवॉच) और दीपिका पादुकोण (ट्रिपल एक्स : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज) हॉलीवुड में उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। वेबसाइट हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम को दिए साक्षात्कार में आमिर ने कहा कि वह पश्चिम का रुख तभी करेंगे जब उन्हें किसी फिल्म की कहानी रोमांचित करेगी।

उन्होंने बताया कि अतीत में उन्हें कई बार हॉलीवुड फिल्मों में काम करने का प्रस्ताव मिला, लेकिन बढय़िा कहानी व चरित्र नहीं होने की वजह से इन्हें ठुकराना पड़ा। आमिर के मुताबिक, मेरे लिए फिल्म की कहानी रोमांचक होनी चाहिए। दुनिया के किस कोने से यह आ रही है, यह मायने नहीं रखती। जब मुझे पसंदीदा कहानी मिलेगी तो खुशी से करूंगा। फिलहाल मैं भारतीय फिल्में करने के लिए ज्यादा उत्साहित हूं क्योंकि दर्शकों के साथ मेरा भावुक संबंध है जो पिछले 25-30 सालों में बना है।

आमिर फिल्म दंगल के रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। उत्तरी अमेरिका के सिनेमाघरों में यह 21 दिसंबर को रिलीज होगी। नितेश तिवारी निर्देशित दंगल पूर्व पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित है।

वेबसाइट हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम को आमिर ने बताया कि ‘दंगल’ साहस की मानवीय कहानी होने के साथ ही खुद पर और अपनी बेटियों पर विश्वास करने की कहानी है। अभिनेता का मानना है कि यह पारिवारिक फिल्म दुनिया के विभिन्न हिस्सों और संस्कृतियों से जुड़ सकती है। अभिनेता के मुताबिक, दंगल का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। यह फिल्म अमेरिका और कनाडा में 350 स्क्रीन्स पर रीलिज होगी।

मनोरंजन

मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन

Published

on

Loading

मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया। हेलेना ल्यूक अमेरिका में रहती थीं। कहा जा रहा है कि बीते दिन यानी रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर डांसर और अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की। हेलेना ल्यूक, अमिताभ बच्चन की साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्द’ में अहम रोल निभाते नजर आई थीं।

चार महीने में ही हो गया था तलाक

सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन को हेलेना से प्यार हो गया था, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना की शादी साल 1979 में हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन दोनों की शादी में बुरा मोड़ आया और दोनों इस रिश्ते में लंबा सफर नहीं तय कर सके। शादी के चार महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए। लंबे वक्त से हेलेना ल्यूक विदेश में ही रहती थीं। हेलेना से तलाक के बाद मिथुन ने योगिता बाली से शादी की थी।

 

Continue Reading

Trending