खेल-कूद
अजलान शाह कप : मलेशिया से 2-3 से हारा भारत
इपोह (मलेशिया)| भारतीय हॉकी टीम सुल्तान अजलान शाह कप के 24वें संस्करण में बुधवार को हुए अपने तीसरे मैच में मलेशिया के हाथों 2-3 से हार गई। भारत के लिए दोनों गोल ड्रैग फ्लिकर विशेषज्ञ रुपिंदर पाल सिंह ने किए, जबकि मलेशिया के लिए फैजल सारी, हाजिक समसूल और शाहरुन अब्दुल्लाह ने गोल किए। पहला क्वार्टर बेहद संघर्षपूर्ण रहा और कई हमले करने के बावजूद कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी, लेकिन दूसरे क्वार्टर में फैजल सारी ने मिले पहले पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर दिया और मलेशिया को 1-0 से बढ़त दिला दी। मलेशियाई टीम हालांकि अपनी बढ़त ज्यादा देर नहीं रख सकी और भारत ने अपने पहले पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल हासिल कर लिया। इसके साथ ही रुपिंदर ने टूर्नामेंट में अपना पहला गोल हासिल किया। मध्यांतर तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा।
मध्यांतर के बाद मैच शुरू हुआ तो शुरुआती पांच मिनट में ही मलेशिया के लिए हाजिक मसूल ने अकेले दम पर ही हमला कर दिया और भारतीय गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश को गोलपोस्ट से बाहर आना पड़ा। श्रीजेश हालांकि मसूल का शॉट नहीं रोक पाए और मलेशिया ने 2-1 की बढ़त ले ली। इस बीच भारतीय कप्तान सरदार सिंह के साथ धक्का मुक्की करने के कारण मलेशियाई कप्तान राजी रहीम को पीला कार्ड दिखाया गया और भारत को दूसरा पेनाल्टी कॉर्नर मिल गया। भारतीय टीम हालांकि दूसरे पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील नहीं कर सकी।
मलेशिया ने 2-1 की बढ़त के साथ चौथे क्वार्टर में प्रवेश किया। मैच के 51वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर रुपिंदर ने फिर से गोल कर भारत को मैच में वापसी दिला दी और स्कोर 2-2 से बराबरी पर ला दिया। मलेशिया के अब्दुल्ला ने लेकिन मैच समाप्त होने से मात्र दो मिनट पहले गोल कर भारत से मैच छीन लिया और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल कर ली। दक्षिण कोरिया को पहले मैच में 2-2 से बराबरी पर रोकने के बाद भारतीय टीम दूसरा मैच न्यूजीलैंड से 1-2 से हार गई थी। मलेशिया से मिली हार के साथ अब भारतीय टीम के तीन मैचों में एक ही अंक हैं।
खेल-कूद
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।
दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।
विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
-
लाइफ स्टाइल23 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म22 mins ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद41 mins ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल6 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद6 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद4 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा