Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

अडानी पोर्ट्स ने धर्मा बंदरगाह की क्षमता बढ़ाकर 100 एमटीपीए की

Published

on

Loading

भुवनेश्वर, 7 अप्रैल (आईएएनएस)| देश के सबसे बड़े बंदरगाह डेवलपर अडानी समूह की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन लि. (एपीएसईजेड) ने शनिवार को ओडिशा के धर्मा बंदरगाह के फेज 2 विस्तार का उद्घाटन किया। इससे इस बंदरगाह की कार्गो हैंडलिंग क्षमता 25 एमपीटीए (प्रति मिलियन (10 लाख) टन सालाना) से बढ़कर 100 एमटीपीए से अधिक हो जाएगी।

इस बंदरगाह के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक समेत मंत्री – बिजयाश्री रौत्रे और प्रफुल्ल सामाल तथा अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी व एपीएसईजेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी करण अडाणी शामिल हुए।

पटनायक ने कहा, धर्मा बंदरगाह ओडिशा में आधुनिक समुद्री व्यापार का मॉडल है और पीपीपी मॉडल का सफल उदाहरण है। अडानी द्वारा स्थापित किया जा रहा औद्योगिक पार्क क्षेत्र में बड़े पैमाने पर औद्योगिकीकरण और रोजगार के अवसर पैदा करेगा।

गौतम अडानी ने कहा, यह केवल ओडिशा में हम सभी के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। धर्मा बंदरगाह के दूसरे चरण का विस्तार न सिर्फ धर्मा को देश का सबसे बड़ा बंदरगाह बना देगा, बल्कि दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के साथ व्यापार के लिए भारत का प्रमुख प्रवेश द्वार भी होगा।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending