Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

अतीक के बचाव में आये शिवपाल: बोले, निर्दोष अतीक पर कुछ करना ठीक नहीं है

Published

on

सपा, शिवपाल सिंह यादव, गैंगस्टर, अतीक अहमद, शियाट्स, पार्लियामेंट्री बोर्ड

Loading

सपा, शिवपाल सिंह यादव, गैंगस्टर, अतीक अहमद, शियाट्स, पार्लियामेंट्री बोर्ड

मऊ। चुनाव सर पर हैं और सपा अपने असली रंग में दिख रही है. पार्टी अपराधियो के बचाव में उतर आई है. समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव इलाहाबाद में गुंडागर्दी करने के आरोपी गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद के खिलाफ अभी कोई कार्रवाई करने के मूड में नहीं हैं। आजमगढ़ से मऊ जाते समय मऊ में रुके शिवपाल सिंह यादव ने साफ कहा कि अभी तो अतीक अमहद किसी मामले में दोषी नहीं पाए गए हैं।

यह कहां फाइनल हुआ है कि अतीक अहमद दोषी है

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अतीक अहमद के प्रकरण पर अभी यह कहां फाइनल हुआ है कि अतीक अहमद दोषी है। जब तक उनके ऊपर दोष साबित नहीं हो जाता है, तब तक तो कुछ भी करना ठीक नहीं है। जब होगा तब फिर देखा जाएगा। शिवपाल ने कहा कि अतीक अहमद या फिर कोई और भी हों, जब तक जांच या कोई प्रक्रिया चल रही है तब तक किसी के बारे में कोई भी निर्णय करना ठीक नहीं होता है।
विवादों से पुराना नाता रहा है गैंगस्टर अतीक अहमद का
शिवपाल ने भरोसा दिलाया है कि दोषी होने पर पार्टी के कैंडीडेट अतीक अहमद पर कड़ी कार्रवाई होगी। अतीक अहमद ने कल ही इलाहाबाद में सैम हिगिन बाटम इंस्टीट्यूट आफ एग्र्रीकल्चर टेक्नालॉजी एंड साइंसेज (शियाट्स) नैनी में बवाल मचाया था। अतीक अहमद और उनके साथियों के इलाहाबाद के नैनी स्थित डीम्ड यूनिवर्सिटी शियाट्स में घुसकर मारपीट करने के मामले पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अभी यह कहां फाइनल हुआ है कि वे दागी हैं, जब हो जाएंगे तब देखेंगे। कानपुर कैंट से प्रत्याशी घोषित पूर्व सांसद अतीक अहमद कल मारपीट व धमकी देने के नए मामले में उलझ गए हैं। पूर्व सांसद और उनके 60 समर्थकों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। गैंगस्टर अतीक अहमद का विवादों से पुराना नाता रहा है।

मऊ से मुख्तार अंसारी को टिकट पर फैसला पार्टी का पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगा

शिवपाल सिंह यादव आज लखनऊ से बलिया जाते समय मऊ के डाक बंगला में रुके थे। शिवपाल ने कहा कि इलाहाबाद में अतीक अहमद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अगर वह इस मामले में दोषी होंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। शिवपाल ने आज टिकट वितरण पर भी बड़ा बयान दिया। माफिया मुख्तार अंसारी को टिकट देने के बारे में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मऊ से मुख्तार अंसारी को टिकट पर फैसला पार्टी का पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगा।

Facebook

पंजाब

सरकारी स्कूलों में JEE और NEET की तैयारी करवाएगी पंजाब सरकार

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब के सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट पेपर की तैयारियां करवाई जाएगी। आज से नीट पेपर के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते से जेईई मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। स्कूलों में आज से नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं।

मान सरकार ने इसके लिए आईआईटी कानपुर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता साहित्य ऐप से जुड़ी है। नीट परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की कक्षाएं शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लगेंगी।

शिक्षा विभाग के नए योजना के अनुसार स्टूडेंट्स को सरकारी स्कूलों में जेईई और नीट पेपर की तैयारी कराई जाएगी। यह कोर्स डेढ़ से चार महीने तक का होगा। इसमें बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स समेत सभी सब्जेक्ट्स को शामिल किया जाएगा।

 

Continue Reading

Trending