Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘अनफ्रीडम’ के निर्देशक ने वीडियो में अपील की

Published

on

नई-दिल्ली,निर्देशक-राज-अमित-कुमार,अनफ्रीडम,प्रधानमंत्री-नरेंद्र-मोदी,सीबीएफसी,असहिष्णुता

Loading

नई दिल्ली | फिल्म निर्देशक राज अमित कुमार ने देश में अपनी फिल्म ‘अनफ्रीडम’ की रिलीज पर रोक लगने के बाद एक वीडियो के जरिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक याचिका पर हस्ताक्षर करने की अपील की है। एक बयान में कहा गया है कि नौ अप्रैल को यूट्यूब पर अपलोड इस वीडियो में केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड (सीबीएफसी) या सेंसर बोर्ड के कामकाज और इसके द्वारा बिना सोचे समझे मूर्खतापूर्ण फैसले पास किए जाने पर सवाल उठाए गए हैं।

वीडियो में राज अमित कुमार ने कहा है कि सेंसर बोर्ड को फिल्म पर प्रतिबंध या उस पर कैंची चलाने के बजाय उसे प्रमाणित करना या नंबर देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक असल मायने में बदलाव नहीं आता, वह प्रधानमंत्री एवं सेंसर बोर्ड को ये हस्ताक्षरित याचिकाएं भेजते रहेंगे। कुमार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन करने वाले सभी लोगों का सहयोग चाहते हैं। ‘अनफ्रीडम’ धार्मिक कट्टरवाद और असहिष्णुता को लेकर दो दमदार एवं बेधड़क समकालीन कहानियां हैं।

मनोरंजन

बिग बॉस 18 में 2 लोगों ने ली वाइल्ड कार्ड एंट्री, दर्शक देखकर हुए खुश

Published

on

Loading

मुंबई। बिग बॉस 18 में बीते रोज वीकेंड का वार धमाकेदार रहा। दीपावली के उत्सव के साथ घर के कंटेस्टेंट्स ने जमकर धूम मचाई। साथ ही इस वीकेंड पर बिग बॉस 18 में 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई हैं। सलमान खान ने कशिश कपूर और दिग्विजय राठी की शो में वाइल्ज कार्ड एंट्री कराई है।

एंट्री लेते की लड़ाई

दरअसल, बिग बॉस के नए प्रोमो में वाइल्ड कार्ड एंट्री घर वालों से बात करते हुए नजर आते हैं। इस बीच ईशा और कशिश आपस में भिड़ जाती हैं। कशिश को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ईशा पीठ पीछे बात करती हैं। बात आगे बढ़ती है और कशिश ईशा को असुरक्षित कहती हैं। दोनों की बहस और खराब होते चली जाती है। यहां तक की कशिश ईशा को कह देती हैं, “आप में ऐसा है ही क्या जो तुमसे जलूं?” इस बात पर ईशा खड़ी होती हैं और कहती हैं ऊपर से नीचे तक सबकुछ है। जिस पर कशिश टिप्पणी करती हैं, “अंधों में काना राजा।”

Continue Reading

Trending