IANS News
अनाधिकारिक वनडे : बल्लेबाजों के संयुक्त प्रयास से जीती इंडिया-ए
तिरुवनंतपुरम, 23 जनवरी (आईएएनएस)| कप्तान अजिंक्य रहाणे (59) की अगुआई में बल्लेबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के दम पर इंडिया-ए ने बुधवार को पहले अनाधिकारिक वनडे मैच में इंग्लैंड लायंस को तीन विकेट से हरा दिया।
इंग्लैंड लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सैम बिलिंग्स (नाबाद 108) के बेहतरीन शतक के दम पर इंडिया-ए के सामने 286 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को मेजबान टीम ने 49.1 ओवरों में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया-ए के शीर्ष क्रम और मध्यक्रम ने अच्छा योगदान दिया और टीम को जीत दिलाई। रहाणे ने पहले विकेट के लिए अनमोलप्रीत सिंह (33) के साथ 66 रनों की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने श्रेयस अय्यर (45) के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़ टीम का स्कोर 139 रनों तक पहुंचाया। यहां अय्यर आउट हो गए।
रहाणे भी 165 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो लिए। उन्होंने अपनी पारी में 87 गेंदों का सामना किया और चार चौके मारे।
युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने नाबाद 57 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में 48 गेंदों का सामना किया और पांच चौके और एक छक्का मारा।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड लायंस के लिए बिलिंग्स के अलावा सलामी बल्लेबाज एलेक्स डेविस ने 54 रनों की पारी खेली। बिलिंग्स ने अपनी नाबाद पारी में 104 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा चार छक्के मारे। डेविस ने 64 गेंदों की पारी में सात चौके लगाए।
इन दोनों के अलावा मेहमान टीम का कोई और बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका।
इंडिया-ए के लिए सिद्धार्थ कौल, मयंक मारकंडे और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए। शार्दूल ठाकुर ने एक विकेट अपने नाम किया।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल14 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल15 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश10 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल13 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
पंजाब2 days ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया