Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, कहें डार्क स्पॉट्स को अलविदा

Published

on

Loading

डार्क स्पॉट्स से सभी परेशान रहते हैं। इससे आपके सेल्फ कॉन्फिडेंस पर भी खास फर्क पड़ता है। डार्क स्पॉट्स से छुटकारा पाने के लिए आप कई तरह के प्रॉडक्ट्स पर हजारों रुपये खर्च करते हैं लेकिन फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन यह जानकर आपको हैरानी होगी कि डार्क स्पॉट्स को आप बड़ी आसानी से कुछ घरेलू नुस्खों के इस्तेमाल से खत्म कर सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं डॉर्क स्पॉट से छुटकारा पाने के ऐसे ही कुछ नुस्खे। डार्क स्पॉट्स मिटाने के लिए आजमाएं ये नुस्खे-

Top Tips for Treating Dark Spots | U.S. Dermatology Partners

ऐलोवेरा जेल:

Aloe Vera Gel Could Be Your New Favorite Moisturizer

डार्क स्पॉट्स मिटाने के लिए ऐलोवेरा जेल काफी मददगार होता है। इसके इस्तेमाल के लिए पहले ऐलोवेरा जेल को अपने चेहरे के डार्क स्पॉट वाले हिस्से पर लगाएं। कुछ देर तक उसे मलें और फिर साफ करें। ये प्रक्रिया एक दिन में दो बार कुछ हफ्तों तक दोहराएं और कुछ ही समय में आपके डार्क स्पॉट्स गायब हो जाएंगे।

स्टीम:

Will a Facial Steam Treatment Clear Acne?

स्टीम लेना त्वचा के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है। स्टीम लेने से त्वचा के ब्लॉक हो चुके रोमछिद्र खुल जाते हैं जो डार्क स्पॉट्स को मिटाने में काफी फायदेमंद होता है। जब त्वचा को सांस लेने में आसानी होती है तो डार्क स्पॉट्स समेत पिंपल्स इत्यादि भी खत्म होने लगते हैं। स्टीम लेने के लिए एक बड़े बर्तन या स्टीमर में पानी उबालें। पानी उबलने के बाद बर्तन को अपने चेहरे के सामने रखें और चेहरा नीचे झुकाएं। स्टीम को ज्यादा समय तक रोकने के लिए तौलिया का इस्तेमाल करें। इसके बाद साफ कॉटन से चेहरा साफ कर लें।

चंदन पाउडर का पेस्ट:

Chandan Powder or Sandalwood Powder photo by stockimagefactory on Envato Elements

इसे बनाने के लिए सबसे पहले चंदन पाउडर को एक कटोरे में लें। इसके बाद उसमें ग्लिस्रीन और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाए। अगर गुलाबजल न भी हो तो शहद या दूध भी मिलाया जा सकता है। पेस्ट तैयार होने के बाद उसे दिन में सिर्फ एक बार अपने चेहरे पर कुछ मिनटों के लिए लगाएं। आखिर में साफ पानी से चेहरा धो लें और इस प्रक्रिया को कुछ दिनों के लिए दोहराते रहें।

शहद:

7 Unique Health Benefits of Honey

ज्यादा मीठा खाने से भी डार्क स्पॉट्स हो जाते हैं। ऐसे में चीनी के इस्तेमाल के बजाए शहद का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर होगा।शहद डार्क स्पॉट मिटाने में भी मददगार होती है। डार्क स्पॉट्स हटाने के लिए आप रुई के फाहे को शहद में डुबोकर डार्क स्पॉट्स पर लगाएं और आधे घंटे तक के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धोएं। ये नुस्खा आजमाकर भी आप डार्क स्पॉट्स खत्म कर सकते हैं।

अन्य उपाए:

6 Evidence-Based Health Benefits of Lemons

इनके अलावा आप डार्क स्पॉट्स मिटाने के लिए ताजा नींबू का रस चेहरे पर लगा सकते हैं। कच्चे आलू के स्लाइसिस काटकर उन्हें सीधे डार्क स्पॉट पर कुछ समय के लिए रखने से भी डार्क स्पॉट्स खत्म होते हैं। इसके अलावा हल्दी और बटरमिल्क के इस्तेमाल से भी डार्क स्पॉट्स को मिटाया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश

दूसरे दिन के सर्वे के लिए ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण

Published

on

Loading

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम लगातार दूसरे दिन भी सर्वे करने पहुंची। ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंच गई है। अब यहां पर ASI की टीम सर्वे का काम कर रही है। ASI की टीम के साथ प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं। आज सर्वे का काम कृष्ण कूप में किया जाना है, जो कल्कि मंदिर के मेन गेट के पास है। बताया जा रहा है कि ये कृष्ण कूप संभल के जामा मस्जिद के पास से महज 500 मीटर की दूरी पर है। कृष्ण कूप चारों तरफ दीवारों से घिरा हुआ है। इसके चारों तरफ 5 फीट ऊंची दीवार बनी हुई है। इसके साथ ही कूप के अंदर झाड़ियां और गंदगी फैली हुई है।

संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि आर्कियोलॉजी की टीम आई थी। यहां पर एक प्राचीन कृष्ण कूप है। जिसका काल निर्धारण होना है। वह कितना पुराना है। उसी का निरीक्षण किया है। टीम ने कल्की मंदिर के भी दर्शन किए हैं। यह टीम लगभग 15 मिनट यहां पर रुकी है।
कल्कि मंदिर के पुजारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि यहां पर एक टीम आई थी। उन्होंने एक कुआं देखा। वह कोने पर है। टीम परिसर में घूमी और मंदिर के अंदर की फोटो ली। मैंने उनसे कहा कि इस कार्य को मैं पुनर्जीवित करवाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि यह बहुत पुराना मंदिर है। एक हजार वर्ष का नक्शा, उसमें यह मंदिर दिखाया गया है। जो हरि मंदिर है उसके अन्दर यह मंदिर बना है।

ज्ञात हो कि जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने संभल के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए एएसआई निदेशक को पत्र भेजकर सर्वे कराने की मांग की थी। इसके बाद एएसआई की टीम ने संभल में प्राचीन धार्मिक स्थलों और कुओं का सर्वे शुरू किया। डीएम ने कहा था कि संभल का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। 19 कूप और पांच तीर्थों का एएसआई की टीम ने सर्वे किया है। यह सर्वे करीब 9 घंटे तक चला है।

Continue Reading

Trending