Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

अपने ‘FANS’ को ‘THANKS’ बोलने के लिए ये क्या कर बैठे शाहरुख, देखें फोटोज

Published

on

Loading

मुंबई| बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के ट्विटर पर 3.3 करोड़ फॉलोअर हो गए हैं और इसके लिए उन्होंने स्विमिंग पुल में गोता लगाकर प्रशंसकों का आभार जताया है। शाहरुख ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है।

Shah Rukh Khan does this to thank his fans for their love and support .See here

उन्होंने वीडियो को शीर्षक दिया, “यह योजना के अनुसार नहीं हुआ.. लेकिन रविवार की एक सुस्त दोपहर में, मेरे चुनिंदा तैराक विशेषज्ञों के साथ जो सबसे बेहतर हो सकता था मैंने वह किया। कोई राय कायम मत करना, महसूस करना। धन्यवाद!”

पूल में छलांग लगाने से पहले उन्होंने कहा, “हैलो दोस्तो, यह मैं हूं और मैं सोचता हूं कि जब भी मैं किसी बड़ी संख्या पर पहुंचू.. मुझे आपके लिए हमेशा कुछ नया करते रहना चाहिए, आमतौर पर मुझे समय नहीं मिल पाता। लेकिन आज मैंने समय निकाल लिया और मैंने अपने बालों में फिर से जैल लगाया, अपना सबसे कूल और काला चश्मा लगाया और ‘बोव’ टाई लगा ली।”

Image result for SRK goes underwater to thank 33 million fans

उन्होंने इसके बाद पूल में छलांग लगा दी, पिछले 20 वर्षो से भी ज्यादा के उनके फिल्मी सफर में उनकी फिल्मों के लोकप्रिय डायलॉग की आवाज पाश्र्व से आ रही थी जैसे, ‘प्यार दोस्ती है’ और ‘बड़े-बड़े देशों में छोटी-छोटी बातें होती रहतीं हैं।’

वीडियो के अंत में लिखकर आता है, “धन्यवाद 3.3 करोड़।”

Continue Reading

अन्य राज्य

सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी

Published

on

Loading

राजस्थान। सोशल मीडिया पर अपना वीडियो या रील बनाने वालों ने इन दोनों कानून और नियम कायदों को धता बताना अपना शग़ल बना लिया है। रील के लिए कोई पहाड़ से कूद जाता है तो कोई पानी के तेज बहाव की परवाह तक नहीं करता। जयपुर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां कुछ नौजवानों ने स्टंट की खातिर थार जीप को रेलवे ट्रेक पर उतार दिया। फिर जब थार पटरियों पर फँस गई तो उनके हाथ पांव फूल गए। पटरी पर इसी दौरान मालगाड़ी भी आ गई लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से दुर्घटना टल गई।

नशे में धुत्त तीन चार नौजवानों ने सोमवार को जयपुर के सिवांर इलाके में अपनी करतूत से लोगों को परेशानी में डाल दिया। इन युवकों ने पहले एक थार जीप किराए पर ली और उसे लेकर रेलवे ट्रेक पर पहुंच गए। इरादा था ट्रेक पर जीप दौड़ाने का। लेकिन अचानक थार फँस गई पटरियों के बीच। इसी दौरान कनकपुरा रेलवे स्टेशन की तरफ़ से एक मालगाड़ी को आता देख थार में सवार कुछ युवक तो उतरकर भाग गए लेकिन ड्राइवर बैठा रहा। इस बीच मालगाड़ी के लोको पायलट ने थार को ट्रैक पर देखकर ब्रेक लगा दिए जिससे जान माल का नुकसान होने से बच गया। इस दौरान वहाँ आरपीएफ के जवान और स्थानीय लोग भी पहुँच गए और सबने मिलकर ट्रैक से थार जीप को हटाया। लेकिन ये क्या जैसे ही थार ट्रैक से बाहर आई ड्राइवर उसे मौके से भगाकर ले गया । रास्ते में कई वाहनों और दुपहिया को टक्कर मारी लेकिन रुका नहीं। एक जगह बजरी के ढेर पर थार चढ़ गई लेकिन ड्राइवर ने रफ़्तार कम नहीं की और फ़रार हो गया।

 

इसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर थार जीप लावारिस खड़ी मिली। पुलिस में जीप को जब्त कर उसके मालिक की तलाश शुरू की तो पता चला कि थार को पारीक पथ सिंवार मोड़ निवासी कुशाल चौधरी चला रहा था।वो इस जीप को बेगस से किराए पर लेकर आया था। कुशल चौधरी अभी भी फ़रार है इस संबंध में आरपीएफ की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है। रेलवे प्रोटेक्शन एक्ट की धारा 153 के अलावा धारा 147 और 174 में मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश जारी है। ये सभी ग़ैर जमानती धारा है इनके तीन साल तक की क़ैद का प्रावधान है।

Continue Reading

Trending