Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में 21 तालिबान आतंकवादी मारे गए

Published

on

Loading

काबुल| अफगानिस्तान में बीते 24 घंटों में अफगानी सुरक्षा बलों के अभियान में कम से कम 21 आतंकवादी मारे गए, जबकि 12 अन्य घायल हुए। रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया कि कांधार, हेलमंद, कापिसा और गजनी प्रांतों में सैन्य अभियान चलाया गया। बयान में कहा गया कि सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी संख्या में हथियार जब्त किए हैं। कई बम और बारूदी सुरंग नष्ट किए गए हैं।

रक्षा मंत्रालय के बयान के मुताबिक अभियान में छह सैनिकों की भी मौत हुई है। मंत्रालय ने कहा छापों के दौरान सुरक्षा बलों ने चार सशस्त्र विद्रोहियों को हिरासत में भी लिया। तालिबान की तरफ से अभी इस सिलसिले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में बड़ा हादसा, गिलगित-बाल्टिस्तान में पैसेंजर कोच के नदी में गिरने से 16 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तरी गिलगित-बाल्टिस्तान में बड़ा हादसा हुआ है। यहां बारातियों से भरे एक पैसेंजर कोच के नदी में गिरने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मंगलवार (13 नवंबर) को डायमर जिले के थालिची इलाके में 26 लोगों को ले जा रही एक पैसेंजर कोच नदी में गिर गया।

पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोग और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने दो लोगों की जान बचाने में कामयाबी हासिल की। प्रवक्ता ने बताया, “बचाव दल ने 16 शवों और दो घायलों को बाहर निकाल लिया है।” इसके अलावा अभी भी आठ लोग लापता हैं।

अधिकारी ने बताया कि इस कोच के जरिए शादी के मेहमानों जीबी क्षेत्र के अस्तोर इलाके से देश के पूर्वी चकवाल जिले जा रही थी, जब यह हादसा हुआ। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया और पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। साथ ही अधिकारियों को लापता लोगों की खोज के लिए पूरी कोशिश करने का निर्देश दिया।

Continue Reading

Trending