Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

अफगान पर जीत के साथ इंग्लैंड का विश्व कप में सफर समाप्त

Published

on

सिडनी क्रिकेट मैदान, आईसीसी विश्व कप 2015, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, डकवर्थ-लेविस नियम

Loading

सिडनी| इंग्लैंड ने शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर हुए आईसीसी विश्व कप 2015 के पूल-ए के अपने अंतिम मुकाबले में अफगानिस्तान को नौ विकेट से हरा दिया। यह छह मैचों में इंग्लैंड की दूसरी जीत है। बारिश से बाधित मैच में इंग्लैंड को डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर 25 ओवरों में जीत के लिए 101 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 18.1 ओवरों में एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने एडम हेल्स का विकेट गंवाया, जिन्होंने 33 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 37 रन बनाए।

हेल्स ने इयान बेल (नाबाद 52) के साथ पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की। हेल्स का विकेट हामिद हसन ने लिया। बेल और जेम्स टेलर (8) नाबाद लौटे। बेल ने 56 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए। यह इस विश्व कप में बेल का तीसरा अर्धशतक है।

इससे पहले, बारिश से बाधित इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगान टीम ने 36.2 ओवरों में सात विकेट पर 111 रन बनाए। शुरुआती 36 ओवरों के खेल के दौरान तीन बार बारिश ने बाधा डाली। अंतिम बार जब बाधा पड़ी तो मैच को लम्बे समय तक रोकना पड़ा। मैच रेफरी और अम्पायरों ने मैदान का मुआयना करने के बाद इंग्लैंड के लिए लक्ष्य निर्धारित किया।

अफगानिस्तान के लिए शफीकुल्लाह ने सबसे अधिक 30 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद नबी ने 16 रन जोड़े जबकि नजीबुल्लाह जादरान ने नाबाद 12 और नासिर जमाल ने 17 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जार्डन और रवि बोपारा ने दो-दो विकेट लिए। इंग्लैंड को इस विश्व कप में दूसरी जीत मिली है जबकि अफगान टीम को पांचवीं हार मिली। अफगनिस्तान ने स्कॉटलैंड पर जीत के साथ विश्व कप में खाता खोला था। दोनों टीमें विश्व कप में खिताबी दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending