Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

अब इंग्लैंड का कड़ा इम्तिहान लेगा न्यूजीलैंड

Published

on

Loading

वेलिंग्टन। आईसीसी विश्व कप-2015 के पहले मैच में मेजबान और चिर प्रतिद्वंद्वी आस्ट्रेलिया के हाथों मिली 111 रनों की करारी हार के बाद इंग्लैंड को अब शुक्रवार को फिर से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे दूसरे मेजबान न्यूजीलैंड की कड़ी चुनौती का सामना करना है। न्यूजीलैंड को इस बार खिताब के प्रबल दावेदारों में माना जा रहा है, और पिछले दौ मैच जीतकर न्यूजीलैंड ने भी अपने इस दावे पर मुहर लगाई है।

दूसरी ओर बुरा दौर देखकर विश्व कप में प्रवेश करने वाले इंग्लैंड को अपने पहले ही मैच में करारी मात खानी पड़ी। न्यूजीलैंड ने पहले मैच में तो श्रीलंका पर आसान जीत हासिल की, लेकिन दूसरे मैच में उन्हें स्कॉटलैंड के हाथों जिस तरह जीत के लिए जूझना पड़ा, उससे इंग्लैंड प्रेरणा ले सकता है। इंग्लैंड बल्लेबाजी की अपेक्षा गेंदबाजी में थोड़ा बेहतर नजर आ रहा है और न्यूजीलैंड पर जीत हासिल करने के लिए उन्हें निश्चित तौर पर गेंदबाजी पर विशेष मेहनत करनी होगी। दोनों टीमों के मौजूदा प्रदर्शन का उनके मनोबल पर स्पष्ट असर देखा जा सकता है। इंग्लैंड जहां नॉकआउट तक पहुंचने की प्राथमिक लक्ष्य लेकर चलने की बात कर रहा है, वहीं न्यूजीलैंड अधिक से अधिक नेट रन रेट के साथ पूल में शीर्ष स्थान हासिल करने पर जोर देता रहा है।

आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो इंग्लैंड के पास कहीं अनुभवी बल्लेबाज हैं, लेकिन पिछले 18 मैचों में वे 12 बार पूरे 50 ओवर नहीं खेल सके हैं। इयान बेल और जोए रूट ही कुछ हद तक सतत प्रदर्शन कर सके हैं। इंग्लिश गेंदबाजों की पिछले मैच में जमकर धुनाई हुई, हालांकि पांच विकेट हासिल करने वाले स्टीवेन फिन को न्यूजीलैंड की पिच से अधिक मदद की उम्मीद होगी।

इंग्लैंड शायद न्यूजीलैंड में आखिरी बार 2013 में खेली गई श्रृंखला की यादें ताजा करना चाहेगा, जब उसे सीरीज में 2-1 से जीत मिली थी। न्यूजीलैंड ने जहां शुक्रवार के मैच के लिए टीम में किसी बदलाव की बात नहीं की है, वहां इंग्लैंड ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

टीमें (संभावित) :
न्यूजीलैंड : ब्रेंडन मैक्लम (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन, कोरी एंडरसन, रॉस टेलर, ट्रेंट बाउल्ट, ग्रांट इलियट, एडम मिलने, डेनियल विटोरी, टिम साउदी, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर)।
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), इयान बेल, मोइन अली, गैरी बैलेंस, जोए रूट, रवि बोपारा, जेम्स टेलर, जोस बटलर (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, स्टीवन फिन, क्रिस वोक्स।

खेल-कूद

विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।

आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।

दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।

विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

 

Continue Reading

Trending