नई दिल्ली। सोशल मीडिया की ताकत का अंदाजा आप इसी बात से लगाया जा सकता है कि कल तक गुमनामी की जिंदगी जी रही साउथ एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर एक झटके में पूरा हिन्दुस्तान जान गया। खासतौर से युवाओं की तो वो नेशनल क्रश बन गई हैं। सोशल मीडिया पर तो उनके वीडियो को जमकर देखा और शेयर किया जा रहा है।
9 फरवरी को यह गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ था और तब से अब तक इसकी पॉप्यूलैरिटी बरकरार है।
एक तरफ सोशल मीडिया यूजर्स इस गाने पर कम और प्रिया की अदाओं पर ज्यादा फिदा हैं तो दूसरी तरफ इस पर मजेदार रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं। लोग लगातार फनी memes, GIFs और स्पूफ वीडियोज शेयर कर रहे हैं। इसी सिलसिले में लोगों ने देश के नेताओं को भी नहीं बख्शा है।
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी।
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।