नेशनल
अमरिंदर की मंत्रियों, विधायकों से खुद अपना आयकर जमा करने की अपील
चंडीगढ़, 5 फरवरी (आईएएनएस)| पंजाब सरकार पर गंभीर वित्तीय दबाव को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को सुझाव दिया कि मंत्री और विधायक समेत राज्य के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपना अपना आयकर स्वंय अदा करना चाहिए।
वर्तमान में मंत्रियों और विधायकों का आयकर सरकार द्वारा अदा किया जाता है।
मुख्यमंत्री ने खुद को शामिल करते हुए सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों से आयकर का खुद भुगतान करने वाले प्रस्ताव को रखते हुए कहा, यह कर बहुत जरूरी कामों के कोष से निकाले जाते रहे हैं।
पंजाब विधानसभा में 117 विधायक हैं।
अमरिंदन ने कहा, पंजाब शायद देश में अकेला राज्य है जो इस प्रणाली का पालन करता है जिसमें सरकार अपने मंत्रियों और विधायकों का कर अदा करती है।
पंजाब सरकार की ओर से निर्वाचित विधायकों का अदा किया जाने वाले आयकर करीब 11.08 करोड़ रुपये सालाना है।
राजकोषीय प्रबंधन पर कैबिनेट उप-समिति की एक बैठक के बाद, एक आधिकारिक प्रवक्ता ने खुलासा किया, इस आयकर में से विधायकों का 10.72 करोड़ रुपये का आयकर चुकाया जाता है, बाकी का बचा मंत्रियों का होता है। बैठक में मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को रखा था।
अमरिंदर ने कहा कि इस सुझाव को अगर लागू किया जाता है तो यह पूरी रकम बचाई जा सकती है, जिसे राज्य के दूसरे महत्वपूर्ण विकास कार्यो और कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है। कई योजनाएं निधि के कारण लटकी पड़ी हैं।
राज्य सरकार के राजस्व को बढ़ाने के मकसद से मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी सहयोगियों और अमीर किसानों से अपील की है कि वह मुफ्त बिजली सब्सिडी को छोड़ दें।
अमरिंदर ने पिछले साल जून में विधानसभा सत्र के दौरान पहली बार यह अपील की थी। उन्होंने अपनी सब्सिडी का त्याग कर एक उदाहरण पेश किया था।
नेशनल
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.
तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.
क्या है मामला ?
पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.
-
नेशनल19 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल19 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल17 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश14 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात