Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

अमिताभ ने की इस फिल्म की जमकर तारीफ कहा- ‘आँखें खोलने वाली है यह फिल्म’

Published

on

Loading

मुंबई | वैसे तो  अक्सर हमें बॉलीवुड के बिग-बी से बहुत कम ही तारीफों के शब्द सुनने को मिलते है पर अगर वो तारीफ कर दें तो इसका मतलब कुछ तो बात है उस चीज में,  जिसकी उन्होने इतनी तारीफ की।

दरअसल, इनदिनों एक फिल्म रिलीज हुई है जिसकी बिग-बी तारीफ करते ही नहीं थक रहे। आइये आपको भी बताते है क्या है पूरी कहानी।

बता दें, कि महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि नवीनतम रिलीज ‘न्यूटन’ आंख खोलने वाली फिल्म है और इसे देखना चाहिए।

अमिताभ ने शुक्रवार को ट्वीट कर फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि ‘न्यूटन’ वास्तविकता दर्शाती है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, फिल्म ‘न्यूटन’ देखी। वास्तविकता दर्शाती फिल्म देखने की आवश्यकता है। कई पहलुओं पर आंख खोलने वाली फिल्म है।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता राजकुमार राव की ‘न्यूटन’ की कहानी एक युवा सरकारी क्लर्क के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे माओवादी नियंत्रित शहर में चुनाव ड्यूटी पर भेज दिया जाता है और किस तरह वैचारिक संघर्ष उसे अजीब स्थिति में डाल देता है।

वहीं अमिताभ को प्रतिक्रिया देते हुए राजकुमार ने कहा,सर आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। हम सभी आपके प्यार और समर्थन के आभारी हैं। अद्भुत प्रदर्शन से हमें प्रेरणा देते रहें। चरण स्पर्श।

अमित मसुरकर द्वारा निर्देशित फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई।

राजकुमार ‘लव सोनिया’, ‘5 वेडिंग्स’, ‘इत्तेफाक : इट हेप्पन्ड वन नाइट’ और ‘फन्ने खां’ जैसी फिल्मों में जल्द दिखाई देंगे।

इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नौवे सत्र की मेजबानी कर रहे अमिताभ (74) के पास ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ और ‘102 नॉट आउट’ जैसी फिल्में हैं।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending