Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

अमित शाह लिफ्ट में फंसे, लालू ने तंज कसते हुए कहा- मोटा

Published

on

Loading

पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार रात यहां एक सरकारी अतिथि गृह के लिफ्ट में आधे घंटे तक फंसे रहे। भाजपा ने शुक्रवार को घटना की जांच की मांग की है कि आखिर क्यों लिफ्ट बीच रास्ते में रुक गई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा, “अतिथि गृह में साधनों की देखभाल करने वाले लोगों की यह घोर लापरवाही और गैरजिम्मेदारी है।” इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने शाह पर तंज कसते हुए कहाघ कि इतना मोटा आदमी को लिफ्ट में घुसना ही नहीं चाहिए। बिहार का लिफ्ट छोटा-छोटा है।

उन्होंने कहा, “आपातकाल से निपटने के लिए अतिथि गृह में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, जबकि वहां एक जेड सुरक्षा वाला व्यक्ति ठहरा हुआ था।” उल्लेखनीय है कि गुरुवार रात अतिथि गृह के लिफ्ट में शाह तथा उनके सुरक्षाकर्मी व पार्टी के साथियों सहित पांच अन्य लोग फंस गए थे। यह घटना उस वक्त घटी, जब वह अपने कमरे में लौट रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक, उनके सुरक्षाकर्मियों को उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए आधे घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। पांडेय ने कहा कि इस घटना से शाह की जान को खतरा हो सकता था।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending