Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका ने नागरिकों के लिए जारी किया वैश्विक यात्रा अलर्ट

Published

on

Loading

वाशिंगटन। अमेरिका ने पेरिस हमलों के बाद आतंकवादी खतरों के मद्देनजर अपने नागरिकों को सावधान करते हुए वैश्विक यात्रा अलर्ट जारी किया है। 

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, “मौजूदा सूचना से पता चला है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस), अल कायदा, बोका हरम और अन्य आतंकवादी समूह विभिन्न क्षेत्रों में आतंकवादी हमलों की योजना बनाना जारी रखेंगे।

वेबसाइट पर जारी सूचना के मुताबिक, इन संभावित हमलों में पारंपरिक और गैर पारंपरिक हथियारों का इस्तेमाल हो सकता है।

अमेरिकी नागरिकों को सार्वजनिक स्थानों और आवागमन के दौरान सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

जारी की गई जानकारी के मुताबिक, “अपने आसपास के माहौल को लेकर सचेत रहें और भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचें और विशेष रूप से छुट्टियों के दौरान सचेत रहें। यह अलर्ट 24 फरवरी 2016 तक लागू रहेगा।”

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending