IANS News
अमेरिका, ब्रिटेन ने रूस समर्थित साइबर हमलों पर दी चेतावनी
सैन फ्रांसिस्को, 17 अप्रैल (आईएएनएस)| अमेरिका और ब्रिटेन के साइबर सुरक्षा प्रतिनिधियों ने रूस द्वारा समर्थित साइबर हमलों को लेकर चेतावनी दी है। ये हमले राउटर और फायरवॉल जैसे नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्च र उपकरणों को निशाना बनाकर किए जा रहे हैं, जो दुनिया भर के सरकारी और निजी क्षेत्रों को खतरे में डाल रहे हैं।
अमेरिकी कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया टीम (यूएस-सीईआरटी) के मुताबिक, टेक्निकल आर्ट (टीए) ने दुनिया भर में नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्च र उपकरणों (राउटर, स्विच, फायरवॉल, नेटवर्क आधारित अनुचित हस्तक्षेप पहचान तंत्र) पर रूस द्वारा समर्थित साइबर हमलावरों की जानकारी मुहैया कराई है।
डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (डीएचएस) की आधिाकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानाकारी के मुताबिक, संयुक्त टीए अमेरिकी डीएचएस, फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) और ब्रिटेन के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र के विश्लेषणात्मक प्रयास का नतीजा है।
वेबसाइट ने कहा, पीड़ितों की पहचान अमेरिका और अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों द्वारा उठाए गए कदमों की एक समन्वय श्रृंखला के माध्यम से की गई है। यह रिपोर्ट डीएचएस की पिछली रिपोर्ट और ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया व यूरोपीय संघ के परामर्श पर बनाई गई है।
वेबसाइट ने कहा, एफबीआई इस बात को लेकर आश्वस्त है कि रूस द्वारा समर्थित साइबर हमलवार मध्यमार्ग वाले राउटर का प्रयोग कर रहे हैं और जासूसी, बौद्धिक संपदा को उखाड़ फेंकने, पीड़ित के नेटवर्क तक लगातार पहुंच बनाए रखने और भविष्य में आक्रामक अभियानों के लिए आधार निर्माण को समर्थन देने खातिर दो दलों के बीच संपर्क पर हमला कर रहे हैं।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
मनोरंजन2 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
खेल-कूद2 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार
-
ऑफ़बीट2 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान