Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

अरंडी की खेती किसानों के लिए लाभप्रद : एसईए

Published

on

Loading

मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| देश के प्रमुख अरंडी उत्पादक राज्य गुजरात में इस साल किसानों के लिए अरंडी की मॉडल खेती लाभप्रद रही है।

उद्योग संगठन सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) ने बुधवार को जारी अपनी एक रपट में कहा कि इस साल गुजरात में मॉडल खेती तकनीक से किसानों को अरंडी उत्पादन बढ़ाने में मदद मिली है और प्रति हेक्टेयर औसतन 2,066 किलोग्राम के मुकाबले अधिकांश किसानों ने मॉडल खेती में 3,500-6,000 किलोग्राम उपज हासिल की है।

एसईए ने अपने शोध में दर्शाया है कि नवीनतम तकनीक व उत्तम किस्म के बीजों के इस्तेमाल से अरंडी की उत्पादकता में सौ फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है।

एसईए ने अपने अध्ययन में पिछले दो वर्षो तक गुजरात के छह जिलों -बनासकांठा, पाटन, साबरकांठा, अरावली, जूनागढ़ और कच्छ- में परंपरागत तरीकों का उपयोग कर नियंत्रित खेती की तुलना की।

मॉडल कैस्टर प्रोजेक्ट किसानों के बीच पिकिंग की संख्या गैर मॉडल किसानों की अपेक्षा 40.74 प्रतिशत ज्यादा थी। मॉडल कैस्टर फार्म में क्लस्टर का आकार एवं संख्या गैर मॉडल फार्म में क्लस्टर की तुलना में बड़ा था।

शोध में सरदार कृषिनगर दंतीवाडा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की जीसीएच-7 किस्म के बीज का बेहतरीन परिणाम रहा है, इसमें पौघों का अच्छा विकास, रोग अवरोधक और ऊंची उत्पादकता शामिल है। मॉडल कैस्टर फार्म प्रोजेक्ट के तहत प्रमाणित बीजों के अलावा आर्गेनिक इनपुट्स, बेहतरीन कृषि व्यवहार जैसे कि पौधों के बीच जगह, सिंचाई तकनीक, इंटर क्रापिंग का इस्तेमाल किया गया, जिसमें दो पौधों के बीच की दूरी, पौधों को मिलने वाली हवा एवं सूर्य की रोशनी का भरपूर उपयोग ध्यान रखा गया।

एसईए के अध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी ने कहा, यह उपाय प्रधानमंत्री की किसानांे की आय दोगुनी करने के अनुरूप है। साथ ही अरंडी की खेती में किसानों की दिलचस्पी बढ़ाना इसका अहम मकसद है।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending