Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

अर्जुन कपूर पर्दे पर नजर आएंगे गेंदबाजी करते हुए, कपिल देव के किरदार को उतारेंगे

Published

on

Loading

मुंबई। भारत की पहली क्रिकेट विश्व कप की खिताबी जीत पर बनने वाली फिल्म ’83’ पांच अप्रैल, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता ‘रिलायंस एंटरटेनमेंट’ और ‘फैन्टम फिल्म्स’ ने विब्री मीडिया और कबीर खान फिल्म्स के साथ मिलकर इसकी घोषणा की है।

साल 1983 में भारत को मिली विश्व कप की जीत पर बन रही इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं, जिसमें अभिनेता अर्जुन कपूर को विश्व विजेता कप्तान कपिल देव की भूमिका में देखा जाएगा। गौरतलब हो कि इससे पूर्व यह रोल रणवीर सिंह और ऋ तिक रौशन के नाम पर विचार किया गया था लेकिन बाद में अर्जुन कपूर के नाम फाइनल किया गया है।

इस फिल्म में दर्शाया जाएगा कि किस प्रकार भारतीय क्रिकेट टीम ने कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज के मात देकर पहला विश्व कप खिताब जीता था। निर्देशक कबीर ने एक बयान में कहा था कि मैं उस वक्त स्कूल में था, जब मैंने भारत को 1983 में विश्व कप का खिताब जीतते हुए देखा था। मुझे जरा सा भी अंदेशा नहीं था कि इससे भारत में क्रिकेट की परिभाषा बदल जाएगी। एक फिल्मकार के तौर पर इस खिताबी जीत कहानी को दर्शाना बेहद रोमांचक और उत्साह से भरा हुआ है।

रिलायंस एंटरटेनमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिबाशीश सरकार ने कहा, 83′ का विश्व कप जीतना हर भारतीय के लिए गर्व की बात थी और हम उन शानदार पलों को वर्तमान और भविष्य की पीढ़ी के लिए इस फिल्म के माध्यम से वापस दिखाना चाहते हैं।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending