IANS News
अर्जेटीना की भारत में बिजली चालित वाहनों के लिए लिथियम देने की पेशकश
नई दिल्ली,16 मार्च (आईएएनएस)| अर्जेटीना का कहना है कि वह भारत को बिजली चालित वाहनों के लिए लिथियम की आपूर्ति करने को तैयार हैं।
अर्जेंटीना सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि अर्जेटीना के पास लिथियम का भरपूर भंडार है और वह बिजली चालित वाहनों के लिए उपयोगी लिथियम आयन बैटरी के लिए इसकी आपूर्ति करने को तैयार हैं।
अर्जेटीना के खनन विकास, ऊर्जा व खनन अवर सचिव मारियो ओसवाल्डो कैपेलो ने कहा, भारत में बिजली से चालित वाहनों के लिए लिथियम आयन बैटरी की जरूरतों को पूरा करने के लिए अर्जेंटीना भारत को लिथियम मुहैया करवाएगा।
कैपेलो इन दिनों भारत के दौरे पर हैं और वह इस सिलसिले में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों सहित देश में बैटरी और बिजली चालित वाहन बनाने की परियोजनाओं में शामिल कई कंपनियों से मिल चुके हैं। इनमें मारुति सुजुकी, टाटा केमिकल्स और सुकैम बैटरी भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा, हमारे पास 3.32 लाख टन से ज्यादा लिथियम का भंडार है और खनन पर छूट के अलावा हमने इस क्षेत्र में अपने प्रतियोगियों के मुकाबले कम कीमत और कारोबारी सुगमता सुनिश्चित करने की भी पेशकश की है। भारत की कुछ शीर्ष कंपनियों ने अर्जेंटीना में लिथियम खनन को लेकर अपनी रूचि जाहिर की है।
दक्षिण अमेरिकी देश के अधिकारी ने कहा, हम चाहते हैं कि भारत लिथियम के अलावा तांबा, सोना और चांदी जैसी धातु भी खनन करे। भारत में इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में क्रांति आने जा रही है। लिथियम आयन बैटरी प्रौद्योगिकी विकसित करने में हम हम भी भारतीय कंपनियों के साथ साझेदार बनना चाहते हैं।
हाल ही में नीति आयोग ने लिथियम आयन बैटरी बनाने के लिए संयंत्र लगाने की योजना की घोषणा की थी। भारत तेल के आयात पर अपनी निर्भरता समाप्त करने और प्रदूषण की समस्या से निजात पाने के लिए 2030 तक देश की सड़कों पर सभी कारों को बिजली से चालित देखने के अपने लक्ष्य को हासिल करने की दिशा कार्य कर रहा है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल7 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल8 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
नेशनल6 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
उत्तर प्रदेश3 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर