बिजनेस
अलीबाबा क्लाउड भारत में खोलेगी डेटा केंद्र
बीजिग, 10 जून (आईएएनएस)| चीनी ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा समूह की क्लाउड कंप्यूटिंग इकाई अलीबाबा क्लाउड ने शनिवार को मुंबई और जकार्ता में दो नए डेटा केंद्र खोलने की घोषणा की, जो अगले साल के 31 मार्च तक खोले जाएंगे। अलीबाबा समूह के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और अलीबाबा क्लाउड के अध्यक्ष सिमोन हू ने शंघाई में आयोजित ‘कंप्यूटिंग सम्मेलन’ सम्मेलन में आगंतुकों को संबोधित करते हुए कहा, मेरा मानना है कि अलीबाबा क्लाउड एशिया का इकलौता वैश्विक क्लाउड सेवा प्रदाता है, जो इस क्षेत्र में ग्राहकों को नवीन डेटा इंटेलिजेंस और कंप्यूटिंग क्षमताओं प्रदान करने के लिए विशिष्ट रूप से सांस्कृतिक और प्रासंगिक मौके मुहैया कराता है।
हू ने आगे कहा, भारत और इंडोनेशिया में डेटा केंद्र की स्थापना से इस क्षेत्र के साथ ही वैश्विक स्तर पर हमारी स्थिति मजबूत होगी।
कंपनी ने हाल ही में मलेशिया में भी डेटा केंद्र खोलने की घोषणा की थी। कंपनी का जोर एशिया में अपनी कंप्यूटिंग संसाधन बढ़ाने पर है। इससे लघु और मध्यम उद्योगों (एसएमई) को किफायती, शक्तिशाली, स्केलेबल और सुरक्षित क्लाउड क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
इन तीन नए डेटा केंद्रों के साथ ही अलीबाबा क्लाउड के कुल डेटा केंद्रों की संख्या बढ़कर 17 हो जाएगी। कंपनी के डेटा केंद्र चीन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, जापान, हांगकांग, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका में स्थित हैं।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल3 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद3 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
प्रादेशिक3 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी