IANS News
अली फजल पर गर्व है : ऋचा चड्ढा
मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)| ‘3 स्टोरीज’ में नजर आईं अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का अपने प्रेमी अली फजल के बारे में कहना है किउन्हें उन पर गर्व है। अली की फिल्म ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ भले ही ऑस्कर में कोई पुरस्कार नहीं जीत पाई लेकिन इससे उन्हें कोई निराशा नहीं है।
वह इस महीने की शुरुआत में लॉस एंजेलिस में आयोजित हुई ऑस्कर पार्टियों में अली केसाथ नजर आईं थीं।
अली के साथ अपनी मौजूदगी के बारे में ऋचा ने कहा, मुझे लॉस एंजेलिस में कुछ काम था और अली को इन पूर्व ऑस्कर कार्यक्रमों में शामिल होना था, इसलिए हमने इस बीच वहां छोटा सा अवकाश मनाने का फैसला किया। यह बहुत मजेदार रहा।
उन्होंने कहा, हम एल्टन्स जॉन के एड्स मेमोरियल डिनर, डब्ल्यूएमई (विलियम मॉरिस एन्डेवर एंटरटेनमेंट) पार्टी और वैनिटी फेयर पार्टी, जैसे कई हाई प्रोफाइल कार्यक्रमों में शामिल हुए, जहां हमने दुनिया भर से आए बहुत दिलचस्प लोगों के साथ बातचीत की।
हालांकि, ऋचा ने उन लोगों के नाम बताने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा, लेकिन मैं आपको एक बात बताऊंगी। हमने महसूस कि भारतीय सिनेमा के मुकाबले हॉलीवुड में काम की संस्कृति कितनी अलग है, जिसे हम चापलूसी भरे अंदाज में ‘बॉलीवुड’ कह कर पुकारते हैं। क्या हम हिंदी सिनेमा के लिए कोई अधिक मौमिक शब्द नहीं खोज सकते?
ऑस्कर-नामांकित फिल्म ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ ऑस्कर में कोई पुरस्कार नहीं जीत पाई। लेकिन ऋचा ने कहा कि वह इससे निराश नहीं हैं।
उन्होंने कहा, अली की ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ ऑस्कर का कोई पुरस्कार नहीं जीत पाई, इससे मैं निराश नहीं हुई बल्कि मुझे गर्व था कि वह इस फिल्म का हिस्सा हैं।
उन्होंने कहा, मुझे बताएं कि कितने भारतीय कलाकार हॉलीवुड की फिल्म में शीर्ष भूमिका निभाते हैं और वो भी जूडी डेंच के साथ? मुझे गर्व है कि अली इस फिल्म में थे और यह ऑस्कर के लिए नामांकित हुई। हम अपने पूरे जीवन में इस बात पर गर्व कर सकते हैं कि अली का दो प्रमुख श्रेणियों में नामांकन किया गया था।
अपने कथित प्रेमी की उपलब्धियों के बारे में बात करते हुए ऋचा की आवाज गर्व से भरी थी, लेकिन अली और अपने संबंधों के बारे में उन्हें बात करना पसंद नहीं है।
उन्होंने कहा, मुझे अपने रिश्ते और संभावित शादी के बारे में चर्चा करना पसंद नहीं है। ये सुर्खियां बनती हैं और मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं।
‘3 स्टोरीज’ में अपनी अतिथि भूमिका के बारे में ऋचा ने कहा, यह शुरू से ही संक्षिप्त भूमिका थी। ‘3 स्टोरीज’ में कई कलाकारों की टीम है और मुझे इस तरह की फिल्म का हिस्सा बनने की मुझे खुशी है। यह एक थ्रिलर, रहस्य से भरी और सामाजिक फिल्म है। मेरी सुधीर मिश्रा की ‘दास देव’ में ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका है। यह राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित एक रोमांटिक थ्रिलर है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल18 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल19 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल16 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश14 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात