Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग का टाइटिल स्पांसर बना सीएट

Published

on

Loading

मुंबई, 4 जुलाई (आईएएनएस)| टायर निर्माता कंपनी सीएट पहली बार आयोजित की जा रही अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग (यूटीटी) का टाइटिल स्पांसर होगा। इस बात की जानकारी मंगलवार को दी गई।

इस लीग में 24 भारतीय और 24 विदेशी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। लीग की शुरुआत 12 जुलाई को होगी और सेमीफाइनल तथा फाइनल 26 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे।

लीग में खेलने वाली हर टीम के पास आठ खिलाड़ी होंगे जिसमें से चार पुरुष और चार महिला खिलाड़ी शामिल हैं।

इस मौके पर सीएट कंपनी के प्रबंध निदेशक अनंत गोयनका ने कहा, टेबल टेनिस काफी जोशिला खेल है। हम इस खेल की लीग अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग के मुख्य प्रायोजक बन कर खुश हैं। इस लीग में खेल को भारत में नए पैमाने पर ले जाने का माद्दा है।

Continue Reading

खेल-कूद

पहला टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किया इस धाकड़ खिलाड़ी को

Published

on

Loading

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फिटनेस संबंधी चिंताओं के बीच एडिलेड में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले ब्यू वेबस्टर को अपनी टीम में शामिल किया है। तस्मानियाई खिलाड़ी को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, इससे पहले टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दावा किया था कि मेजबान टीम 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं करेगी।

33 साल के मिचेल मार्श को पर्थ में सीरीज के पहले मैच के बाद चोट लगी थी। उन्होंने ऑप्टस स्टेडियम में 17 ओवर फेंके थे। पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। तस्मानिया के होबार्ट में एक दिसंबर 1993 को जन्में ब्यू वेबस्टर का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने अब तक 93 फर्स्ट क्लास, 54 लिस्ट ए और 89 टी20 मैच खेले हैं।

ये है भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेडलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

Continue Reading

Trending