Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

आंध्र रेल हादसा : 2 ट्रेनें रद्द, 15 का रूट बदला

Published

on

Loading

हैदराबाद/बेंगुलरू। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में रविवार देर रात बेंगलुरू सिटी-नांदेड़ एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पटरी से उतरने की वजह से रेलवे ने दो ट्रेनें रद्द कर दीं। 15 अन्य ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। रंगेपल्ली और पेनुकोंडा रेलवे स्टेशन के बीच हुए इस हादसे में पांच लोग मारे गए और अन्य 20 लोग घायल हुए हैं।

ट्रेन नंबर 57438 हिंदुपुर-गुंतकल पैसेंजर और ट्रेन नंबर 56503 बेंगलुरू कैंटोनमेंट-विजयवाड़ा पैसेंजर रद्द कर दी गई है। साउथ सेंट्रल रेलवे की ओर से जारी एक बयान में अनुसार, मैसूर-शिरडी साईंनगर एक्सप्रेस, तूतीकोरिन-ओखा एक्सप्रेस, बागलकोट-मैसूर बसावा एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-यशवंतपुर गरीबरथ एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-बेंगलुरू प्रशांति एक्सप्रेस, कोरबा-यशवंतपुर, मुंबई सीएसटीएम-नागरकोइल एक्सप्रेस, कचिगुदा-यशवंतपुर एक्सप्रेस, नई दिल्ली-बेंगलुरू कर्नाटक एक्सप्रेस, बीदरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, सोलापुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस और कचिगुदा-बेंगलुरू एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया है।

साउथ वेस्टर्न रेलवे के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “भिड़ंत के बाद बेंगलुरू-नांदेड एक्सप्रेस की चार बोगियां पलटने से यातायात बाधित होने के चलते हमने विलंब कम करने और सुरक्षित सफर के लिए ट्रेनों को अन्य रूट से निकाला।” उन्होंने कहा, “घटनास्थल पर बचाव एवं राहत अभियान और पटरी की मरम्मत का काम चल रहा है। शाम या रात तक रेल यातायात सामान्य हो जाएगा।”

जोनल रेलवे ने इस हादसे के लिए ट्रक ड्राइवर को जिम्मेदार ठहराया है। अधिकारी ने कहा, “टक्कर इतनी जोरदार थी कि ग्रेनाइट से लदा ट्रक एसी प्रथम-श्रेणी बोगी (एच1) में जा घुसा। इस वजह से ट्रेन की एक एसी बोगी, तृतीय श्रेणी की बोगी- बी1 और द्वितीय श्रेणी (शयनयान) की दो बोगियों सहित तीन बरोठा बोगियां पलट गईं।” जोनल रेलवे ने यह भी दावा किया कि सड़क का इस्तेमाल करने वालों को चेतावनी देने के लिए ट्रेन का खतरे का लाल संकेत बराबर जला और सायरन भी बजा। मृतकों में कर्नाटक से सत्तारूढ़ कांग्रेस के विधायक, एक कोच कर्मी, दो अज्ञात मुसाफिर, ट्रक ड्राइवर और उसका क्लीनर शामिल है।

राज्य के उत्तरी क्षेत्र के रायचूर जिले की देवदुर्गा विधानसभा क्षेत्र से विधायक ए.वेंकटेश नाइक इस ट्रेन से बेंगलुरू में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने पैतृक स्थल लौट रहे थे। जोनल रेलवे ने अपने सुरक्षा आयोग को हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश

महाकुंभ में हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी

Published

on

Loading

प्रयागराज | महाकुंभ 2025 के वृहद आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी कर रही है। दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम में परिंदा भी पर न मार सके, इसके लिहाज से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमें मिलकर काम कर रही हैं। महाकुंभ से पहले केमिकल, बायलॉजिकल, रेडिएशनल और न्यूक्लियर प्रॉब्लम से निपटने के लिए भी टीम को तैयार कर लिए जाने की योजना है। इसके लिए बाकायदा कर्मचारियों को हर आपदा से निपटने की विधिवत ट्रेनिंग दी जाएगी। यही नहीं योगी सरकार के निर्देश पर श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट के लिए भी प्रयागराज के अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपग्रेड करने में लगे हैं।

श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट की भी व्यवस्था

संयुक्त निदेशक (चिकित्सा स्वास्थ्य) प्रयागराज वीके मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ के दौरान स्वास्थ्य विभाग सभी इंतजाम पुख्ता करने में जुटा है। इसके तहत कर्मचारियों को महाकुंभ में हर आपात स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग दी जाएगी। महाकुंभ में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट के लिए टीबी सप्रू और स्वरूपरानी अस्पताल को तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के मिलकर काम करने की योजना बनाई गई है। सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन के दौरान हर एक श्रद्धालु को केमिकल, बायलॉजिकल, रेडिएशनल और न्यूक्लियर संबंधी हर प्रॉब्लम से सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

अनुभवी चिकित्सकों की ही तैनाती

महाकुंभ के दौरान देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की देखरेख के लिए 291 एमबीबीएस व स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती रहेगी। इसके अलावा 90 आयुर्वेदिक और यूनानी विशेषज्ञ भी इस अभियान में सहयोग के लिए मौजूद रहेंगे। साथ ही 182 स्टॉफ नर्स इन चिकित्सकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जरूरतमंदों के स्वास्थ्य की देखभाल करेंगी। इस प्रक्रिया में ज्यादातर अनुभवी चिकित्सकों को ही महाकुंभ के दौरान तैनाती दी जा रही है।

Continue Reading

Trending