Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

आइफा के नामांकन में ‘टू स्टेट्स’, ‘हैदर’ आगे

Published

on

नई-दिल्ली,अभिनेता-अर्जुन-कपूर,अभिनेत्री-आलिया-भट्ट,इंडियन-फिल्म-फेस्टीवल,क्वीन,पीके,अंकित-तिवारी,अदनान-धूल,रब्बी-अहमद

Loading

नई दिल्ली | फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट अभिनीत ‘टू स्टेट्स’ इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टीवल (आइफा) के 16वें संस्करण में तीन श्रेणियों- सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ कहानी- में नामांकन के लिए कंगना रनौत अभिनीत ‘क्वीन’ और आमिर खान की ‘पीके’ जैसी बहुप्रशंसित फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए सबसे आगे है। नामांकन की दौड़ में दूसरे स्थान पर फिल्मकार विशाल भारद्वाज की ‘हैदर’ है, जिसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ खलनायक सहित कुल आठ श्रेणियों में नामांकन मिला है। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए शाहिद कपूर और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता एवं खलनायक के लिए केके मेनन को नामित किया गया है।

सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में लेखक चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित ‘टू स्टेट्स’ का मुकाबला ‘क्वीन’, ‘पीके’, ‘हैदर’, ‘हाइवे’ और ‘मेरी कॉम’ जैसी फिल्मों से है। सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में अभिषेक वर्मन (टू स्टेट्स) के साथ विकास बहल (क्वीन), विशाल भारद्वाज (हैदर), राजकुमार हिरानी (पीके) और इम्तियाज अली (हाइवे) को नामांकन मिला है। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी के नामांकन में शाहिद कपूर (हैदर), आमिर खान (पीके), अर्जुन कपूर (टू स्टेट्स), ऋतिक रोशन (बैंग बैंग), रणदीप हुड्डा (हाइवे) और शाहरुख खान (हैप्पी न्यू ईयर) शामिल हैं।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए कंगना रनौत (क्वीन), आलिया भट्ट (टू स्टेट्स), प्रियंका चोपड़ा (मेरी कॉम), दीपिका पादुकोण (हैप्पी न्यू ईयर), रानी मुखर्जी (मर्दानी) और अनुष्का शर्मा (पीके) को नामांकन मिला है। सर्वश्रेष्ठ खलनायक की श्रेणी में रितेश देशमुख को ‘एक विलेन’ के लिए, नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ‘किक’ और केके मेनन को ‘हैदर’ के लिए नामित किया गया है।

सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन की श्रेणी में विशाल भारद्वाज, शंकर-एहसान-लॉय, मिथुन, अंकित तिवारी, अदनान धूल, रब्बी अहमद को नामांकन मिला है। इसके अतिरिक्त यो यो हनी सिंह, मिथुन, प्रीतम, अरको परवो मुखर्जी को संयुक्त रूप से नामित किया गया है। आइफा अवॉड्स समारोह पांच से सात जून तक मलेशिया के कुआलालंपुर में स्टेडियम पुत्रा में आयोजित किया जाना है।

मनोरंजन

असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात

Published

on

Loading

मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।

अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी

दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’

Continue Reading

Trending