Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

आईआरसीटीसी की रेडियो टैक्सी संचालकों से साझेदारी

Published

on

नई दिल्ली,भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम,एनसीआर,ईजी कैब्स, मेरू कैब्स और मेगा कैब्स,अध्यक्ष कुणाल ललानी

Loading

नई दिल्ली | भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) लिमिटेड ने नई दिल्ली/राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में रेडियो टैक्सी सेवा शुरू की है। कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि उसने तीन प्रमुख रेडियो टैक्सी संचालकों – ईजी कैब्स, मेरू कैब्स और मेगा कैब्स- के साथ साझेदारी की है। कोई भी व्यक्ति अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टैक्सी बुक कर सकता है।

बयान में कहा गया है कि ईजी कैब्स, मेरू कैब्स और मेगा कैब्स पंजीकृत रेडियो टैक्सियां हैं और ये सभी नियमों का पालन करती हैं। इन सभी कैब्स को जीपीएस के माध्यम से ट्रैक किया जाता है। इनके सभी ड्राइवर प्रशिक्षित होते हैं और उनका पुलिस सत्यापन किया जाता है। बयान के मुताबिक, रेडियो टैक्सी सेवा 23 रुपये प्रति किलोमीटर (रात 11 बजे से सुबह छह बजे के बीच 28.50 रुपये प्रति किलोमीटर) की सरकार द्वारा स्वीकृत दर पर यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी।

आईआरसीटीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ए. के. मनोचा ने कहा, “इन रेडियो टैक्सी सेवा प्रदाताओं के साथ साझेदारी से, हम हर यात्री की यात्रा को विश्वसनीय और सुरक्षित बनाने के अपने लक्ष्य के एक कदम और करीब पहुंच गए हैं।” अभी रेडियो टैक्सी सेवा को दिल्ली/एनसीआर में शुरू किया गया है, लेकिन शीघ्र ही इसे अन्य शहरों में भी उपलब्ध कराने की योजना है। मेरू कैब्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पाहवा ने कहा, “हम आईआरसीटीसी के साथ अपने गठबंधन की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। आने वाले महीनों में अन्य शहरों में भी इस सुविधा का विस्तार करने की हमारी योजना है।”

मेगा कैब्स के अध्यक्ष और भारतीय रेडियो टैक्सी संघ के अध्यक्ष कुणाल ललानी ने कहा, “यह रेलवे मंत्रालय द्वारा उठाया गया एक स्वागत योग्य कदम है। हम वैसे अन्य शहरों में भी अपनी उपस्थित दर्ज कराने के लिए उत्सुक हैं जहां हम अभी मौजूद नहीं हैं।” ईजी कैब्स के प्रबंध निदेशक राजीव विज ने कहा, “हम आईआरसीटीसी जैसे प्रसिद्ध मंच के साथ जुड़ने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। लंबी रेल यात्रा के बाद, ग्राहकों को टैक्सी लेने के लिए अब लंबी कतारों में इंतजार नहीं करना होगा।”

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending