नेशनल
दुनिया जानती है कि कौन फैला रहा आतंकवाद : राजनाथ
लखनऊ | केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के साथ रिश्तों पर कहा कि भारत ही नहीं, सारी दुनिया जानती है कि आतंकवाद कौन फैला रहा है। उन्होंने पाकिस्तान को भी नसीहत दी कि वह आतंकवाद के मसले पर मिलकर काम करे, वरना वहां भी दहशतगर्दी बढ़ेगी। मंत्री ने नकली करेंसी को देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया। उत्तर प्रदेश की राजधानी के सांसद ने रविवार को यह बात यहां के गोमतीनगर स्थित संगीत कला अकादमी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी संघ के एक कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा, “आतंकवाद को हम मिलकर ही खत्म कर सकते हैं। इसके लिए पाकिस्तान सरकार से भी अपील की गई है।”
राजनाथ ने पाकिस्तान के रक्षा सलाहकार सरताज अजीज को भी नसीहत दी और कहा कि दुनिया जानती है कि आतंक कौन फैला रहा है। भारत ने हमेशा पाकिस्तान से कहा है कि वह आतंकवाद को खत्म करे। पाकिस्तान नहीं माना और वहां भी अब आतंकवाद पैर पसार रहा है। आईएसआईएस पर गृहमंत्री ने कहा कि देश आतंकवाद को खत्म करने के लिए जो भी जरूरी होगा, वह सरकार करेगी। उन्होंने देश के मुसलमानों को राष्ट्रवादी बताते हुए कहा कि देश के मुसलमानों ने दिखाया है कि वे आतंकी संगठन आईएसआईएस के साथ नहीं हैं। उन्होंने ये भी ऐलान किया कि इराक और सीरिया में आतंक बरपा रहे आतंकी संगठन आईएसआईएस को भारत की सीमाओं तक पहुंचने से हर हाल में रोका जाएगा।
राजनाथ ने अगले चार साल में जीडीपी ग्रोथ रेट में 10 फीसदी बढ़ोतरी की संभावना जताई। वहीं, फेक करेंसी (फर्जी मुद्रा) की तुलना उन्होंने आतंकवाद से की। उन्होंने कहा कि फेक करेंसी आतंकवाद सरीखी है और ये देश में ऐसी वारदातों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा, “नकली करेंसी देश की आर्थिक व्यवस्था पर भी चोट लगाने का काम कर रही है। हमको इसको पूरी तरह से रोकना होगा।” राजनाथ ने स्टेट बैंक को बैंकों का बड़ा भाई बताया। राजनाथ ने कहा, “केंद्र की सामाजिक-आर्थिक योजनाएं सफल होंगी। सरकार की योजनाओं की भले ही आज आलोचना हो रही हो, लेकिन आने वाले दिनों में इसकी तारीफ की जाएगी। हमारी अर्थव्यव्स्था तेजी से आगे बढ़ रही है।” उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियां बहुत बेहतर तथा कारगर साबित हो रही हैं। मोदी सरकार ने एक वर्ष में जो काम कर दिखाया है, उसे पिछली सरकार बीस वर्ष में भी नहीं कर सकी थी।”
अमेठी में प्रस्तावित फूड पार्क निर्माण की योजना रद्द किए जाने का जिक्र होने पर राजनाथ ने कहा, “चुनाव में हार के बाद कांग्रेस हताश है, लिहाजा ऐसे बयान दिए जा रहे हैं।” गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार से अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के तीन दिन के दौरे पर हैं। एसबीआई के कार्यक्रम के बाद वह विश्वेश्वरैया सभागार हजरतगंज पहुंचे, जहां महामना भारत रत्न समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन भी मौजूद थे।
नेशनल
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या पर कर्नाटक में FIR दर्ज, फेक न्यूज फैलाने का है आरोप
बेंगलुरु। बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या पर कर्नाटक में एफआईआर दर्ज हुई है। तेजस्वी पर एक किसान की आत्महत्या के मामले को वक्फ बोर्ड के साथ भूमि विवाद से जोड़कर फर्जी खबर फैलाने का आरोप है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसान की आत्महत्या का कारण कर्ज और फसल खराबी था, न कि जमीन का विवाद। इस मामले ने कर्नाटक में राजनीति को गरमा दिया है।
हावेरी जिले के पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में बताया कि किसान की मौत जनवरी 2022 में हुई थी। उन्होंने कहा कि किसान ने आत्महत्या की वजह कर्ज और फसल नुकसान बताया गया था। पुलिस ने मामले की जांच पूरी करके रिपोर्ट भी प्रस्तुत कर दी थी। सूर्या की पोस्ट के बाद इस घटना को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई, और सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गईं।
कन्नड़ न्यूज पोर्टल के संपादकों पर भी FIR दर्ज
इस मामले में केवल तेजस्वी सूर्या ही नहीं, बल्कि दो कन्नड़ न्यूज़ पोर्टल के संपादकों के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है। इन पोर्टल्स ने एक हेडलाइन में दावा किया कि किसान की आत्महत्या वक्फ बोर्ड के भूमि विवाद से जुड़ी थी। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की गलत जानकारी किसानों में तनाव फैला सकती है और इसीलिए मामला दर्ज किया गया है।
वहीँ एफआईआर दर्ज होने के बाद तेजस्वी सूर्या ने इसपर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि हाल ही में वक्फ भूमि के नोटिसों ने किसानों के बीच चिंता बढ़ाई है, जिसके चलते उन्होंने प्रारंभिक रिपोर्ट पर विश्वास किया।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन21 hours ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
प्रादेशिक3 days ago
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा