Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

आईएसएल : पहले अंक के लिए आज भिड़ेंगे गोवा और पुणे

Published

on

आईएसएल

Loading

आईएसएलगोवा| फातोर्दा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार को एफसी गोवा और एफसी पुणे सिटी का सामना होगा। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे सत्र में फिलहाल दोनों टीमों की झोली खाली है और इस कारण दोनों का लक्ष्य इस मैच से पूरे तीन अंक हासिल करना होगा। गोवा के कोच जीको को यकीन है कि उनकी टीम यह मैच जीतकर अपना खाता खोलेगी। जीको की टीम को अपने पहले मैच में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के खिलाफ चौंकाने वाली हार मिली थी।

अब जीको की जिम्मेदारी अपनी टीम को जीत के लिए प्रेरित करने की है। जीको की टीम नॉर्थईस्ट के खिलाफ कई मौकों पर काफी अच्छा खेली थी, लेकिन उसमें निरंतरता की कमी दिखी थी। अब जीको को यकीन है कि उनकी टीम निरंतरता के मामले में पुणे से बेहतर साबित होगी। जीको ने कहा, “मेरी समझ से हमने अच्छा खेल दिखाया था। हमने प्रतिस्पर्धा की, लेकिन हम उनसे बेहतर साबित नहीं हो सके थे। यह तो लीग की शुरुआत है। पहले सत्र में भी हमने हार से शुरुआत की थी, लेकिन बाद में हम मजबूत होकर उभरे थे।”

नॉर्थईस्ट के खिलाफ पहला गोल गोलकीपर लक्ष्मीकांत काट्टीमनी की गलती से हुआ था, जबकि दूसरा गोल गोवा की रक्षापंक्ति की काबलियत पर सवाल खड़े करता है। जीको हालांकि इन बातों से बेपरवाह हैं और इसी कारण उन्हें गोलकीपिंग में किसी बदलाव को नकार दिया है। जीको ने कहा, “काट्टीमनी ने हमारे लिए कई मैच खेले हैं और उनके पास काफी अनुभव है। हम साथ-साथ खेल रहे हैं और अगर हम हारते हैं तो हर कोई हारता है। यह किसी एक व्यक्ति की गलती नहीं है।”

यह अब तक साफ नहीं है कि इस मैच के लिए जीको अपने फॉरमेशन में बदलाव करेंगे या नहीं। साथ ही यह भी तय नहीं है कि वह किसी नए खिलाड़ी को मौका देंगे या नहीं। ऐसे में जबकि कई खिलाड़ी चोट से उबर रहे हैं, जीको के पास बदलाव के अवसर नहीं हैं। ग्रेगरी अर्नोलिन, लूसियानो सोबरोसा, रोबिन सिंह, डेंजिल फ्रांको और सुभाशीष राय चौधरी अभी चोट से उबर रहे हैं और अगले मैच में टीम को अपनी सेवाएं नहीं दे सकेंगे।

दूसरी ओर, एफसी पुणे सिटी के सहायक कोच मिग्वेल इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि उनकी टीम अपना खाता खोलने में सफल रहेगी।
मिग्वेल ने कहा, “आप जानते हैं कि अधिकांश खिलाड़ी नए हैं। लगातार जीतने वाली टीम बनाना आसान नहीं होता। हमें अभी कुछ और मैच खेलने होंगे और फिर आप हमारे खेल में सुधार देखेंगे।”

मिग्वेल, मुख्य कोच एंटोनियो हाबास की गैरमौजूदगी में सभी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। हाबास तीन मैचों के लिए निलम्बित हैं। वह मैच के दौरान डग आउट में नहीं बैठ सकते। एफसी पुणे सिटी को सीजन की शुरुआत से पहले ही झटका लगा था। उसके मर्की और स्टार खिलाड़ी इदुर गुडजानसन सत्र शुरू होने से पहले ही चोटिल होकर लीग से बाहर हो गए। लीवरपूल के पूर्व मिडफील्डर मोहम्मद सिसोको ने उनका स्थान लिया है और अब वह चयन के लिए उपलब्ध हैं।

मिग्वेल ने कहा, “गुडजानसन की चोट ने हमारी तैयारियों पर असर डाला है। वह बड़े खिलाड़ी हैं और अब हमारे साथ नए मर्की खिलाड़ी जुड़े हैं। वह अपना काम कर रहे हैं। वह हमारे लिए अगले मैच में खेलेंगे और संतुलन बनाने का प्रयास करेंगे।” पुणे सिटी को अपने पहले मैच में मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ अपने ही घर में हार मिली थी।

ऑफ़बीट

जेंडर चेंज करवाकर लड़का से लड़की बना इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बेटा, आर्यन से बन गया अनाया

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर के बेटे आर्यन बांगर ने अपना जेंडर चेंज करवा लिया है। संजय बांगर के बेटे आर्यन ने अपना नाम अब अनाया बांगर रख लिया है। अनाया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात का खुलासा किया है।

जेंडर चेंज होने के बाद आर्यन बांगर काफी खुश हैं। वह लड़की बनकर अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है।

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- क्रिकेट खेलने के अपने सपने को साकार करने के लिए मैंने कई बड़ी कुर्बानियां दीं, लेकिन इस गेम के अलावा भी एक जर्नी है, जो कि मेरी खुद की खोज से जुड़ी है। मेरी ये जर्नी आसान नहीं रही है लेकिन इसमें मिली जीत मेरे लिए दूसरी सारी चीजों से बड़ी है।

आर्यन के पिता संजय बांगर खुद भारतीय क्रिकेट के दिग्गज हैं। वह 2014 से 2018 तक भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं और आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच के रूप में भी काम कर चुके हैं। संजय बांगर ने 12 टेस्ट मैचों और 15 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

 

 

Continue Reading

Trending