Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आईएसएल में धीरज, रकिप और नवाज खींच रहे ध्यान

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत ने जब पिछले साल फीफा अंडर-17 विश्वकप की मेजबानी की थी, तब कई लोगों ने युवा खिलाड़ियों को देश का भविष्य बताया था। टीम में इतने प्रतिभावान खिलाड़ी थे कि एक अंक हासिल किए बिना भी इन युवाओं ने लोगों के दिल जीते थे।

धीरज सिंह, मोहम्मद रकिप, मोहम्मद नवाज, कोमल थाटल और शुभम सारंगी कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने खेल के विकास को भारत की अंडर-19 टीम के साथ भी आगे बढ़ाया है। इसके अलावा कई खिलाड़ियों को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में खेलने का भी मौका मिला है।

धीरज और रकिप इस सीजन में केरला ब्लास्टर्स के शुरुआती दोनों मैचों में टीम में जगह बना पाने में सफल रहे हैं। अंडर-17 विश्वकप टीम का हिस्सा रहे धीरज ने कोच डेविड जेम्स की टीम के साथ पहले मैच में क्लीन शीट हासिल की थी।

यूरोप में अभ्यास कर चुके धीरज ने आईएसएल इमर्जिग प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया है।

कोच जेम्स ने कहा, “18 साल के लड़के (धीरज) के लिए जो अंडर-19 और अंडर-17 टीम से आया हो, वह अपने से बड़ों के साथ खेल रहा है।”

रकिप हालांकि अंडर-17 टीम में जगह नहीं बना पाए थे, लेकिन वह संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे। उन्होंने भी अपने खेल से सभी को काफी प्रभावित किया है।

दोनों मैचों में राइट बैक के तौर पर उतरने वाले रकिप ने डिफेंस को काफी मजबूत किया है। केरला के डिफेंस ने बीते दो मैचों में सिर्फ एक ही गोल खाया है।

एफसी गोवा के मोहम्मद नवाज भी रकिप की तरह ही अंडर-17 टीम में जगह बनाने से चूक गए थे, लेकिन वह आईएसएल में एक उभरते खिलाड़ी के रूप में सामने आए हैं। उन्होंेने कुछ अच्छे बचाव किए हैं और इसी वजह से उन्हें कोच सर्जियो लोबेरा का समर्थन भी मिला।

लोबेरा ने कहा, “उम्र को नजरअंदाज करते हुए, जो गोलकीपर मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ होगा उसे टीम में चुना जाएगा। एक कोच के तौर पर, मैंने उस गोलकीपर (मोहम्मद नवाज) को चुना जो उस समय सबसे फिट था।”

दिल्ली डायनामोज ने भी शुभम सारंगी नाम के एक ऐसे युवा खिलाड़ी को पदार्पण का मौका दिया जो अंडर-17 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए थे। स्ट्राइकर सारंगी ने कोच जोसेफ गोमबाउ को इतना प्रभावित किया कि कोच ने उन्हें स्थापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतार दिया।

वहीं, एटीके के कोमल थाटल अंडर-17 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने प्री-सीजन में स्टीव कोपेल को काफी प्रभावित किया था। उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें टीम में जगह मिलेगी।

 

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending