Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

आईएसएल में धीरज, रकिप और नवाज खींच रहे ध्यान

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत ने जब पिछले साल फीफा अंडर-17 विश्वकप की मेजबानी की थी, तब कई लोगों ने युवा खिलाड़ियों को देश का भविष्य बताया था। टीम में इतने प्रतिभावान खिलाड़ी थे कि एक अंक हासिल किए बिना भी इन युवाओं ने लोगों के दिल जीते थे।

धीरज सिंह, मोहम्मद रकिप, मोहम्मद नवाज, कोमल थाटल और शुभम सारंगी कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने खेल के विकास को भारत की अंडर-19 टीम के साथ भी आगे बढ़ाया है। इसके अलावा कई खिलाड़ियों को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में खेलने का भी मौका मिला है।

धीरज और रकिप इस सीजन में केरला ब्लास्टर्स के शुरुआती दोनों मैचों में टीम में जगह बना पाने में सफल रहे हैं। अंडर-17 विश्वकप टीम का हिस्सा रहे धीरज ने कोच डेविड जेम्स की टीम के साथ पहले मैच में क्लीन शीट हासिल की थी।

यूरोप में अभ्यास कर चुके धीरज ने आईएसएल इमर्जिग प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया है।

कोच जेम्स ने कहा, “18 साल के लड़के (धीरज) के लिए जो अंडर-19 और अंडर-17 टीम से आया हो, वह अपने से बड़ों के साथ खेल रहा है।”

रकिप हालांकि अंडर-17 टीम में जगह नहीं बना पाए थे, लेकिन वह संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे। उन्होंने भी अपने खेल से सभी को काफी प्रभावित किया है।

दोनों मैचों में राइट बैक के तौर पर उतरने वाले रकिप ने डिफेंस को काफी मजबूत किया है। केरला के डिफेंस ने बीते दो मैचों में सिर्फ एक ही गोल खाया है।

एफसी गोवा के मोहम्मद नवाज भी रकिप की तरह ही अंडर-17 टीम में जगह बनाने से चूक गए थे, लेकिन वह आईएसएल में एक उभरते खिलाड़ी के रूप में सामने आए हैं। उन्होंेने कुछ अच्छे बचाव किए हैं और इसी वजह से उन्हें कोच सर्जियो लोबेरा का समर्थन भी मिला।

लोबेरा ने कहा, “उम्र को नजरअंदाज करते हुए, जो गोलकीपर मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ होगा उसे टीम में चुना जाएगा। एक कोच के तौर पर, मैंने उस गोलकीपर (मोहम्मद नवाज) को चुना जो उस समय सबसे फिट था।”

दिल्ली डायनामोज ने भी शुभम सारंगी नाम के एक ऐसे युवा खिलाड़ी को पदार्पण का मौका दिया जो अंडर-17 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए थे। स्ट्राइकर सारंगी ने कोच जोसेफ गोमबाउ को इतना प्रभावित किया कि कोच ने उन्हें स्थापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतार दिया।

वहीं, एटीके के कोमल थाटल अंडर-17 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने प्री-सीजन में स्टीव कोपेल को काफी प्रभावित किया था। उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें टीम में जगह मिलेगी।

 

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending