खेल-कूद
आईएसएल में पुणे की नए कोच के साथ नई शुरुआत
नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के बीते सीजन में खराब प्रदर्शन से जूझने वाली एफसी पुणे सिटी शुक्रवार से शुरू हो रहे चौथे सीजन में अपने पुराने रिकार्ड को सुधारने और नए कोच के मार्गदर्शन में नए आयाम तय करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। पुणे ने आईएसएल के अपने अब तक के 42 मैचों में 42 गोल किए हैं जबकि 56 गोल खा चुकी है।
एफसी पुणे सिटी पिछले तीन सीजन में प्रति सीजन सिर्फ चार मैच ही जीत पाई है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे इससे बेहतर फॉर्म चाहिए।
इसलिए इस सीजन में चीजों को सही करने के लिए एफसी पुणे सिटी ने नई रणनीति अपनाई है। टीम अब आक्रामकता के साथ उतरेगी। एंटोनियो लोपेज हाबास के स्थान पर कोच बनकर आए रैनको पोपोविक ने इस सीजन के लिए काफी साफ और सीधी नीति अपनाई है जो अपनी विपक्षी टीम से एक गोल ज्यादा करना है। उन्होंने आक्रामक और आकर्षक फुटबाल का वादा किया है।
दिल्ली डायनामोज के खिलाफ 22 नवंबर को होने वाले लीग के अपने उद्घाटन मैच से पहले कोच ने कहा, हम क्या चाहते हैं, क्या कर सकते हैं और हमसे क्या उम्मीदें हैं, ये सवाल हैं। अगर इसमें गैप है, तो यह बड़ी समस्या है। हमें इन तीनों चीजों को करीब लाना होगा। मेरा अभी तक खेलने का तरीका आगे से नेतृत्व करते हुए खेलना है। मैं इंतजार करने और काउंटर अटैक पर निर्भर नहीं रहता। मैं फुटबाल जीतने के लिए खेलना चाहता हूं। आपको हमेशा अपनी विपक्षी टीम से एक गोल ज्यादा करना होता है। उम्मीद है कि हमारी शैली आकर्षक और आक्रामक होगी।
भारत आने से पहले पोपोविक ने सर्बिया, स्पेन, जापान और थाईलैंड में कोचिंग की है। 50 साल का यह खिलाड़ी अपने शानदार रिकार्ड के बाद यहां आ रहा है। स्पेन के दूसरी श्रेणी के क्लब रियल जारागोजा के वो पहले सीजन में कोच रहे थे।
हालांकि भारतीय जमीन पर पोपोविको को अभी पसीना बहाना बाकी है। उनके शानदार रिकार्ड ने एफसी पुणे सिटी के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदों के बढ़ा दिया है। पोपोविक पर निश्चित तौर पर दबाव है, लेकिन नए कोच इन उम्मीदों को और हवा दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, अच्छा प्रदर्शन करने का हमेशा दबाव होता है, चाहे आप किसी कोच का स्थान ले रहे हों या एक नई टीम बना रहे हो। आखिर में जीत ही चाहते हैं, चाहे आप टीम के साथ लंबे समय से हों या अभी जुड़े हों।
पोपोविक हीरो आईएसएल के ड्राफ्ट में खिलाड़ियों को चुनने के लिए मौजूद नहीं थे। वह पूर्व कोच हाबास के चयन से ज्यादा नाखुश नहीं हो सकते। पोपोविक की टीम में पिछले सीजन के शीर्ष स्कोरर मार्सिलोनो हैं। उरुग्वे के स्ट्राइकर इमिलियानो अल्फारो टीम को और मजबूती प्रदान करते हैं। डिफेंस को मजबूती देने के लिए 32 साल के सेंटर बैक खिलाड़ी राफेल लोपेज गोमेज को टीम में चुना गया है। यह खिलाड़ी गेटाफे और वालाडोलिड के साथ खेल चुका है।
पोपोविक ने कहा, मैं यहां लोगों के साथ हूं। पिछले सीजन से हमारे पास सिर्फ दो खिलाड़ी हैं। कोचिंग स्टाफ नया है। कई खिलाड़ी नए हैं। पहला लक्ष्य अच्छी टीम बनाना है, लेकिन एक चीज निश्चित है, हम हमेशा अपनी विपक्षी टीम से एक गोल अधिक करना चाहते हैं।
खेल-कूद
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। इस बीच भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भले ही अभी वनडे क्रिकेट से दूर हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें हल्का सा फायदा मिला है।
शाहीन अफरीदी की रेटिंग अब 696 हो गई है। जो उनकी ऑलटाइम हाई रेटिंग भी है। इससे पहले वे यहां तक कभी नहीं पहुंचे थे। अफगानिस्तान के राशिद खान 687 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। साउथ अफ्रीका के केशव महाराज को दो स्थानों का नुकसान हुआ है और वे अब नंबर तीन पर खिसक गए है। उनकी रेटिंग घटकर 674 की रह गई है। कुलदीप यादव को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब 665 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर हैं।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी फायदा
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पिछले लंबे अर्से से कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। इसके बाद भी उन्हें दो स्थान का फायदा इस बार की वनडे रैंकिंग में हो गया है। वे अब 645 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी दो स्थानों का फायदा हुआ है, वे 643 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर हैं।
भारत के ही मोहम्मद सिराज भी दो स्थानों की छलांग लगाकर अब नंबर 7 पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग भी 643 की है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड को नुकसान हुआ है। जैम्पा पांच स्थान खिसक गर नंबर 9 और जोश हेजलवुड तीन स्थान नीचे आकर सीधे नंबर 10 पर पहुंच गए हैं। इस बार की रैंकिंग काफी ज्यादा दिलचस्प दिख रही है।
-
फैशन2 days ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट2 days ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल2 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
पंजाब5 hours ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
अन्य राज्य1 day ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल1 day ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद1 day ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल1 day ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात