खेल-कूद
आईएसएल-4 : अपने घर में आज गोवा का सामना करेगी मुंबई
मुंबई, 25 नवंबर (आईएएनएस)| अपना पहला मैच हार चुकी मुंबई सिटी एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में शनिवार को एफसी गोवा के खिलाफ मुंबई फुटबाल एरेना में भिड़ेगी। मुंबई सिटी एफसी के कोच एलेक्सजेंडर गुइमाराएस का मानना है कि उनकी टीम इस अहम मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है।
मुंबई सिटी एफसी को अपने पहले मैच में बेंगलुरू एफसी के खिलाफ उसके घर में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। कोच अब इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि शनिवार को उनकी टीम अपने घर में नए रूप में दिखेगी।
इस अहम मैच से पूर्व गुइमाराएस ने कहा, हम घर आकर खुश हैं। यहां हमने बीते सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। गोवा के खिलाफ हमारा मुकाबला कठिन होगा। हमें अपने खेल में सुधार लाना होगा। पहले मैच की तुलना में हम अब अधिक व्यवस्थित और सम्पूर्ण हैं। हम इस मुकाबले के लिए तैयार हैं।
दूसरी ओर, एफसी गोवा को इस मैच में एड्रियन कोलुंगा की कमी खलेगी, लेकिन कोच सर्गियो लोबेरा की टीम ने अपने पहले मैच मे चेन्नयन एफसी के खिलाफ अपने इस स्पेनिश अटैकर के बगैर ही अच्छा खेल दिखाया था। एफसी गोवा ने यह मैच 3-2 से जीता था। शुरुआत में ही दो गोल खाने के बाद भी इस टीम ने जीत हासिल की थी। इसलिए इसके स्पेनिश कोच को आक्रमण की नीति पर भरोसा है।
लोबेरा ने कहा, अगर किसी टीम को अच्छा खेलना है तो उसे अपनी आइडलॉजी पर बने रहना होगा। अगर वह कुछ नया करने की कोशिश करती है तो उसका खेल प्रभावित होगा। जब हम खेलने आएंगे तब हम अपनी आइडलॉजी और फिलॉसफी पर बने रहेंगे।
लोबेरा की फिलॉसफी का मतलब है कि एफसी गोवा खेल शुरू होने की सीटी बजने के साथ ही आक्रमण शुरू कर देगा और अच्छी लीड मिलने के बाद भी रुकेगा नहीं। जैसा कि उसने चेन्नयन एफसी के खिलाफ 3-0 की बढ़त हासिल करने के बाद भी अपने हमले जारी रखे थे।
लोबेरा ने कहा, हमारी शुरुआत अच्छी रही थी। फुटबाल में भूतकाल में जीने से आपको कुछ नहीं हासिल होगा। हमें अब अगले मैच पर ध्यान लगाना होगा। हम बीते परिणामों पर ध्यान नहीं लगाएंगे।
खेल-कूद
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार
नई दिल्ली। दुनिया के महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को शनिवार को हाई प्रोफाइल फाइट में यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों हार मिली। टाइसन 19 साल बाद दिग्गज और प्रोफेशनल बॉक्सर मुकाबला खेलते उतरे थे। वहीं 27 साल के जेक पॉल यूट्यूबर और इन्फलूएंसर हैं जो अब पेशेवर मुक्केबाज बन गए हैं।
टाइसन और पॉल के बीच यह फाइट 8 राउंड तक चला था। टाइसन ने पहला राउंड 10-9 से अपने नाम किया। दूसरे राउंड में वह 10-9 से जीते। तीसरा राउंड पॉल ने 10-9 से अपने नाम किया। चौथे राउंड के स्कोर बराबरी पर था। इसके बाद सभी राउंड पॉल ने अपने नाम किए। मैच जीतने के बाद पॉल ने टाइसन के सामने झुक कर उनका सम्मान भी किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइसन को यह फाइट खेलने के लिए 20 मिलियन डॉलर (एक अरब 68 करोड़ रुपए) दिए गए हैं। यानी मैच हारने के बावजूद भी टाइसन को लगभग एक अरब रुपए मिलेंगे।
माइक टाइसन ने अपनी पारंपरिक गाने और ड्रेस के साथ ली एंट्री
उन्होंने अपनी एंट्री फिल कोलिन्स के “इन द एयर टुनाइट” गाने के साथ की। इसके बाद टायसन अपनी पारंपरिक काली पोंचो पहने हुए आए। वे बैकग्राउंड में “वी डोंट गिव ए एफ.” गाना बजाते हुए रिंग में पहुंचे। मैच की शुरुआत रेफरी मार्क कैलो-ओय द्वारा पारंपरिक घोषणाओं के साथ हुई। पॉल ने ब्लू कॉर्नर से शुरुआत की और टायसन ने रेड कॉर्नर से। इस मुकाबले को जज के एकतरफ फैसले के कारण जेक पॉल ने जीत लिया। पॉल ने टायसन पर जीत दर्ज की, क्योंकि जजों ने मुकाबले में उनके पक्ष में 80-72, 79-73, 79-73 अंक दिए।
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
सीएम योगी की पहल पर आयोग का फैसला, एक ही दिन होगी पीसीएस (प्रा.) परीक्षा
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
मनोरंजन2 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म