खेल-कूद
आईएसएल-4 : अपने घर में एटीके का सामना बेंगलुरू से आज
कोलकाता, 3 फरवरी (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में शनिवार को मौजूदा विजेता एटीके का सामना बेंगलुरू एफसी से होगा। खराब दौर से गुजर रही एटीके टीम जब अपने घर सॉल्ट लेक स्टेडियम में बेंगलुरू एफसी के खिलाफ उतरेगी तो उसकी कोशिश सिर्फ जीत हासिल करने की होगी, क्योंकि वह जानती है कि इससे कम कुछ भी उसे जल्द ही टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
पिछले सीजन में एटीके ने जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसे वो इस सीजन में कायम नहीं रख पाई है। एटीके के इस समय 10 अंक हैं और उसे अभी छह मैच खेलने बाकी हैं। लेकिन उनके अंतरिम कोच एशले वेस्टवुड का मानना है कि उनकी टीम के अभी भी प्लेऑफ में जाने की संभावना है।
टेडी शेरिंघम के बर्खास्त किए जाने के बाद वेस्टवुड को टीम को नया रूप देने की जिम्मेदारी मिली थी, लेकिन उन्हें लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इंग्लैंड के इस शख्स का मानना है कि उनकी टीम अभी भी बाजी पलट सकती है। हालांकि यह इतना आसान नहीं होगा। प्लेऑफ में बने रहने के लिए एटीके को न सिर्फ आगे के अपने सभी मैच जीतने होंगे साथ ही दुआ करनी होगी की बाकी टीम भी अपने मैच हारे।
एटीके के लिए इस मैच में एक अच्छी बात यह है कि उसके स्टार खिलाड़ी रोबी कीन लौट कर आ गए हैं।
वहीं दूसरी तरफ बेंगलुरू एफसी आईएसएल में अपने दबदबे को कायम रखना चाहेगी। कोच अल्बर्ट रोका अपनी टीम से चाहते हैं कि वह अपना ध्यान न भटकाए क्योंकि प्लेऑफ ज्यादा दूर नहीं है।
बेंगलुरू की टीम एएफसी कप में ट्रांसपोर्ट युनाइटेड को 3-0 से मात देकर इस मैच में आ रही है। रोका की टीम ने आईएसएल में अपने आखिरी दो मैचों में भी जीत हासिल की है, लेकिन इसके बाद भी रोका अपनी टीम के प्रदर्शन में संतुलन चाहते हैं।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
वीडियो2 days ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
नेशनल2 days ago
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी योगी सरकार, जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़
-
नेशनल2 days ago
कैलाश गहलोत ने थामा बीजेपी का हाथ, बोले- किसी के दबाव में नहीं करेंगे काम
-
नेशनल2 days ago
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस को बताया जहरीला सांप, कहा- इसे मार देना चाहिए
-
नेशनल2 days ago
G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी
-
नेशनल2 days ago
कोहरे की वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर
-
मनोरंजन2 days ago
नोटिस मिलने पर भड़के Diljit Dosanjh , कहा- आप शराब बैन कर दो, मैं गाने गाना छोड़ दूंगा