IANS News
आईएसएल-4 : गोवा को जीत से कम कुछ मंजूर नहीं
फातोर्दा (गोवा), 27 फरवरी (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाने की आस लिए एफसी गोवा टीम बुधवार को अपने घर में दो बार के चैम्पियन एटीके से भिड़गी। जवाहरलाल ने नेहरू स्टेडियम में होने वाला यह मैच एटीके के लिए सम्मान बचाने की लड़ाई से अधिक कुछ नहीं लेकिन गोवा की आगे जाने की सारी उम्मीदें इस मैच से हासिल तीन अंकों पर टिकी है और इस कारण उसे जीत से कम कुछ और मंजूर नहीं होगा।
गोवा की टीम अगर एटीके को हरा देती है तो वह 10 टीमों की तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी और उसके पहली बार इस लीग में खेल रही जमशेदपुर एफसी से एक अंक अधिक हो जाएगा। आईएसएल की बेहतरीन टीमों में से गोवा को इस मैच में जीत की उम्मीद है क्योंकि एटीके के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है और उसे बीते सात मैचों में से एक में भी जीत नहीं मिली है। उसका सिर्फ एक मैच ड्रॉ रहा है।
अपना श्रेष्ठ देने के बाद भी एटीके को आठवां स्थान प्राप्त होगा। इसके लिए हालांकि उसे अपने अंतिम दो मैच जीतने होंगे। एटीके को इस मैच में कुछ हारना नहीं है और ऐसे में सहायक कोच बास्तब रॉय मानते हैं कि उनकी टीम अपना श्रेष्ठ खेल दिखाएगी।
बास्तब ने कहा, हम पर किसी प्रकार का कोई मनोवैज्ञानिक दबाव नहीं है। हालात हमारे पक्ष में नहीं हैं लेकिन हम इसके बावजूद हम श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। दर्शकों को इस मैच में मजा आएगा।
बास्तब ने हालांकि इस बात पर चर्चा से इंकार कर दिया कि इस सीजन में उनकी टीम के साथ क्या गलत हुआ। उन्होंने कहा, इस बात पर चर्चा के लिए यह सही समय नहीं है। इसके बारे में हम सीजन के बाद बात करेंगे। हम पूरे मैच में अच्छा खेले हैं लेकिन अंतिम 15-20 मिनटों में हमारे साथ कुछ खराब हुआ है। गोवा एक अच्छी टीम है और अंतिम-4 की दौड़ में शामिल है। ऐसे में हम अपना श्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगे।
एफसी गोवा ने अपने अंतिम मैच में एफसी पुणे सिटी को 4-0 से हराया था। फेरान कोरोमिनास ने दो गोल किए थे जबकि मैनएल लेंजारोते और हुगो बाउमोस ने एक-एक गोल किया था।
एफसी गोवा के कोच सर्गियो लोबेरा ने कहा, अगर हम बीते मैच की तरह खेलने में सफल रहे तो हम जीत जाएंगे लेकिन हमें अगले मैच में अच्छा खेलना होगा। हमें जीत के अलावा कुछ और चीजों पर ध्यान देना होगा और उनमें से सबसे अहम यह है कि हमें गोल खाने से बचना होगा। हम बस किसी भी तरह जीतना नहीं चाहते।
लोबेरा ने कहा, कल का मैच हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हमने यहां तक पहुंचने के लिए लड़ाई की है और हम आगे के लिए टिकट पा सकते हैं। यह हमारे हाथ में है। आशा है कि कल का मैच खत्म होने के बाद हमारे प्रशंसक इस बात की खुशी मना रहे होंगे कि हम सेमीफाइनल खेलने की तैयारी कर रहे हैं।
लोबेरा ने अपनी टीम के लिए कहा कि बुधवार को होने वाले मैच के लिहाज से अब तक हासिल की गई सभी उपलब्धियां बेमानी हैं। बकौल लोबेरा, कल एक नया अध्याय लिखा जाएगा।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
मनोरंजन2 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
ऑफ़बीट2 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
खेल-कूद2 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
खेल-कूद2 days ago
टीम इंडिया ने जीता अपना चौथा टी – 20 मैच, जानें क्या रहा मैच का हाल