खेल-कूद
आईएसएल-4 : फेरान की हैट्रिक, गोवा ने केरल को 5-2 से हराया
फातोर्दा, 9 दिसंबर (आईएएनएस)| स्पेनिश फारवर्ड फेरान कोरोमिनास टेलेचिया उर्फ कोरो की शानदार हैट्रिक की बदौलत मेजबान एफसी गोवा ने शनिवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के अपने चौथे मुकाबले में मौजूदा उपविजेता केरला ब्लास्टर्स को 5-2 से हरा दिया। फेरान ने इस सीजन की पहली हैट्रिक लगाई। हाफ टाइम तक मुकाबला बराबरी का चल रहा था लेकिन फेरान ने सीजन-4 की पहली और आईएसएल इतिहास की अब तक की सबसे तेज हैट्रिक के साथ इस मैच में इतना अंतर पैदा कर दिया, जिसकी भरपाई 2016 के फाइनलिस्ट नहीं कर पाए और इस सीजन में पहली हार को मजबूर हुए। केरल ने इससे पहले खेले गए तीन मुकाबले ड्रॉ किए थे।
फेरान द्वारा दूसरे हाफ में 48वें, 51वें और 55वें मिनट में किए गए तीन गोलों की मदद से गोवा ने 10 टीमों की तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। चार मैचों में यह उसकी तीसरी जीत है। उसके खाते में बेंगलुरू एफसी और चेन्नयन एफसी के बराबर नौ अंक हो गए हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर ने बेंगलुरू को पहले स्थान पर बनाए रखा है। केरल की टीम आठवें स्थान पर ही बनी हुई है।
मैच की शुरुआत काफी आक्रामक अंदाज में हुई। तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने की होड़ में दोनों टीमों ने सीटी बजने के साथ ही एक दूसरे के बॉक्स एरिया का रुख किया। इस क्रम में पहली सफलता केरला को मिली।
मार्क सिफनोइस ने सातवें मिनट में जैकी चंद की मदद से आईएसएल-4 का अब तक का सबसे तेज गोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। सिफनोइस ने यह गोल ऐसे समय में किया, जब पांचवें मिनट में दिमितार बोर्बातोव हैमस्ट्रींग इंजुरी के कारण मैदान से बाहर चले गए थे।
अपने घर में खेल रही आत्मविश्वास से भरपूर गोवा की टीम ने हालांकि केरल को अधिक देर तक खुशी नहीं मनाने दी और नौवें मिनट में किए गए गोल की मदद से बराबरी कर ली। गोवा के लिए यह गोल मैनुएल लैंजारोते ने किया। नारायन दास ने अपनी टीम को बराबरी दिलाने में लैंजारोते की मदद की।
इस गोल के बाद मेजबान टीम हावी हो गई और अपने हमले तेज कर दिए। 18वें मिनट में लैंजारोते ने एक और गोल करते हुए गोवा को आगे कर दिया। अब मौजूदा उपविजेता दबाव में था। 23वें मिनट में जब नेमांजा पेसिक को पीला कार्ड दिखाया गया तो उसका यह दबाव और बढ़ गया।
केरल की टीम ने हालांकि इस दबाव को प्रेरणा के तौर पर लिया और मेजबान पर दबाव बनाने का क्रम जारी रखा। उसे 30वें मिनट में जैकीचंद सिंह ने एक शानदार सफलता दिलाई। जैकी ने बेहतरीन गोल करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया। स्कोरलाइन बराबर होने का मतलब था कि इस मैच में अभी काफी रोमांच बाकी है।
इसी रोमांच की वजह से 34वें मिनट में गोवा के अहमद जाहो को पीला कार्ड दिखाया गया। इसके बाद दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ कई और अच्छे हमले किए लेकिन सफलता किसी को नहीं मिली। हाफटाइम तक स्कोर 2-2 ही रहा।
दूसरे हाफ की शुरुआत भी आक्रामक रही। हाफ टाइम में बनाई गई रणनीति पर चलते हुए गोवा ने 48वें मिनट में फेरान के गोल की मदद से बढ़त हासिल की। फेरान ने यह गोल जाहो की मदद से की, जिन्हें 34वें मिनट में पीला कार्ड दिखाया गया था।
मेहमान अभी इस गोल के गम से उबर भी नहीं पाए थे कि फेरान ने 51वें मिनट में एक और कोल करते हुए गोवा को 4-2 से आगे कर दिया। फेरान ने यह गोल ब्रेंडन फर्नाडिस के सहयोग से किया।
50वें मिनट में केरल ने एक जोरदार हमला किया लेकिन वह नाकाम हो गया। बदले में गोवा ने 55वें मिनट में किए गए हमले को गोल में तब्दील कर 5-2 की बढ़त हासिल कर ली। मेजबान के लिए यह गोल भी फेरान ने किया। फेरान ने यह गोल पहले हाफ में गोवा के लिए दो गोल कर चुके लैंजारोते की मदद से किया। इसी के साथ फेरान ने सीजन-4 की पहली हैट्रिक लगाई।
खेल-कूद
पहला टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किया इस धाकड़ खिलाड़ी को
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फिटनेस संबंधी चिंताओं के बीच एडिलेड में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले ब्यू वेबस्टर को अपनी टीम में शामिल किया है। तस्मानियाई खिलाड़ी को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, इससे पहले टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दावा किया था कि मेजबान टीम 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं करेगी।
33 साल के मिचेल मार्श को पर्थ में सीरीज के पहले मैच के बाद चोट लगी थी। उन्होंने ऑप्टस स्टेडियम में 17 ओवर फेंके थे। पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। तस्मानिया के होबार्ट में एक दिसंबर 1993 को जन्में ब्यू वेबस्टर का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने अब तक 93 फर्स्ट क्लास, 54 लिस्ट ए और 89 टी20 मैच खेले हैं।
ये है भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेडलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल3 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद3 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
प्रादेशिक3 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
संभल हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा, तुर्क VS पठान की लड़ाई में गई चार जिंदगियां
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल