Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

आईएसएल-4 : मुंबई की नजरें शीर्ष-4 पर

Published

on

Loading

मुंबई, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| मुंबई सिटी एफसी रविवार को जब हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सीजन-4 में अपने घर मुंबई फुटबाल ऐरना में मौजूदा विजेता एटीके से भिड़ेगी तो उसकी कोशिश शीर्ष-4 में स्थान पाने की होगी। वहीं मौजूदा विजेता के सामने इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज करने की चुनौती है।

दो बार के चैम्पियन एटीके को चौथे सीजन में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। टैडी शेरिंघम के खिलाड़ी चार मैचों में एक बार भी जीत के लायक दमखम नहीं दिखा सके हैं। इस टीम को अब तक दो मैचों में हार मिली है जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं। इस खराब प्रदर्शन के कारण ही यह टीम 10 टीमों की तालिका में फिसड्डी है।

एटीके के खाते में सिर्फ दो अंक हैं और यहां से खिताब बचाने की मुहिम उसके लिए काफी कठिन होगी। अगर उसे ऐसा करना है तो फिर उसे मुम्बई के खिलाफ जीत से शुरूआत करनी होगी।

दूसरी ओर, मुम्बई सिटी दो अपने शुरूआती तीन में से दो मैच गंवाए लेकिन इसके बाद अगले दो मैचों से अधिकतम छह में चार अंक हासिल किए। एक लिहाज से कहा जा सकता है कि कोच एलेक्सजेंडर गुइमारेस ने विपक्षी टीम को चौंकाने का सही मंत्र हासिल कर लिया है।

गुइमारेस ने मैच पूर्व संध्या पर कहा, ”बाहर खेले गए शुरूआती मैच हमारे लिए कठिन साबित हुए थे। हम चोट और दूसरी चीजों से परेशान रहे थे। इसके बाद हमने फैसला किया कि हम ठीक उसी अंदाज में आ जाएंगे, जिस अंदाज में हम प्री-सीजन में खेले थे और इसके बाद हम एक संतुलित टीम हो गए और अच्छा खेलने लगे।

बकौल गुइमारेस, ह्यह्यहमें अधिक गुणवत्ता के लिए इसी अंदाज में खेलना जारी रखना होगा। अगर हम ऐसा करने में सफल रहे तो हम निश्चित तौर पर घर में एक मजबूत टीम होंगे। हमारा सामना एक कठिन टीम से होने जा रहा है। एटीके का खेल दूसरी टीमों से अलग है लेकिन केरला ब्लास्टर्स से 1-1 ड्रॉ खेलने के बाद हमारे खिलाड़ी समझ गए हैं कि हमारी दिशा क्या होनी चाहिए और मैं इस बदलाव से खुश हूं।

एटीके अपने अंतिम मैच में चेन्नयन एफसी के हाथों हार मिली थी। उस मैच में जेजे लालपेखलुआ ने इंजुरी टाइम में विजयी गोल किया था। एटीके के लिए अच्छी खबर रोबी कीन का मैदान में उतरना और एक गोल के लिए मूव बनाना था। अगर कीन कोई गलती नहीं करते हैं तो वह रविवार को कोलकाता की रणनीति के सफल होने के पीछे अहम कारक होंगे।

शेरिंघम ने स्वीकार किया कि उनकी टीम पर दबाव है, खासतौर पर ऐसे में जबकि उनकी टीम मौजूदा चैम्पियन है लेकिन उन्हें इस बात का विश्वास है कि टीम प्रबंधन उन्हें कई चीजें आजमाने की आजादी देगा क्योंकि वह उन पर पूरा भरोसा करता है।

शेरिंघम ने कहा, ह्यह्यटीम प्रबंधन ने देखा है कि हमने किस तरह से हमले किए हैं और अगर किस्मत ने साथ दिया होता तो हम जीत भी गए होते। हमने कुछ बेहद खराब गोल खाये हैं, कुछ डिफलेक्शन हुए हैं लेकिन इन स्थितियों को रोकने की जिम्मेदारी हमारी है। हमने अपनी समस्या खड़ी की है और अब उसे खत्म करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। अगर गोलकीपर या फिर फुल बैक खाली छोड़ दिए जाते हैं तो यह टीम के हर सदस्य की गलती है।

रविवार को मुम्बई सिटी एफसी अपने घर में एक आसान जीत के लिए प्रयास करेगी लेकिन एटीके का लक्ष्य एक बड़ी जीत होगी क्योंकि इससे हासिल तीन अंक उसे चार स्थान ऊपर ला सकता है। ऐसे में शेरिंघम के खिलाड़ी बीती तमाम नाकामियों को भुलाकर चैम्पियन की तरह खेलेंगे और मुम्बई को उसके घर में कड़ी टक्कर देंगे।

Continue Reading

खेल-कूद

पहला टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किया इस धाकड़ खिलाड़ी को

Published

on

Loading

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फिटनेस संबंधी चिंताओं के बीच एडिलेड में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले ब्यू वेबस्टर को अपनी टीम में शामिल किया है। तस्मानियाई खिलाड़ी को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, इससे पहले टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दावा किया था कि मेजबान टीम 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं करेगी।

33 साल के मिचेल मार्श को पर्थ में सीरीज के पहले मैच के बाद चोट लगी थी। उन्होंने ऑप्टस स्टेडियम में 17 ओवर फेंके थे। पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। तस्मानिया के होबार्ट में एक दिसंबर 1993 को जन्में ब्यू वेबस्टर का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने अब तक 93 फर्स्ट क्लास, 54 लिस्ट ए और 89 टी20 मैच खेले हैं।

ये है भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेडलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

Continue Reading

Trending