Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

आईएसएल-4 : विजयी क्रम बरकरार रखना केरला का लक्ष्य

Published

on

Loading

चेन्नई, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| लंबे इंतजार के बाद अपनी पहली जीत दर्ज करने वाली मौजूदा उपविजेता केरला ब्लार्स्टस शुक्रवार को चेन्नयन एफसी के खिलाफ उसी के घर में अपना विजयी क्रम जारी रखने के इरादे से उतरेगी।

केरला ने अपने पिछले मैच में नार्थईस्ट युनाइटेड को 1-0 से मात दी थी।

रेने मेयुलेंस्टीन की टीम ने लगातार तीन मैच ड्रॉ खेलने के बाद अपने पिछले मैच में नार्थईस्ट युनाइटेड को हरा अपनी पहली जीत दर्ज की है। कोच को उम्मीद है कि शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में उनकी टीम अब अपने विजयी क्रम और अच्छे प्रदर्शन को बनाए रखेगी।

मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में रेने ने कहा, पहला काम टीम के खिलाड़ियों को इस बात का विश्वास दिलाना है कि हम एक प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, टीम के रूप में विकसित हो रहे हैं साथ ही व्यक्तिगत तौर पर भी हमें सुधार करना है। गोवा के मैच को छोड़कर आपने देखा होगा कि हम सकारात्मक रूप से आगे जा रहे हैं, मौके बना रहे हैं, टीमों के खिलाफ अच्छा खेल रहे हैं और गोल कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी टीम की प्राथमिकता अभी भी क्लीन शीट हासिल करना है।

इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच ने कहा, क्लीनशीट सभी चीजों का आधार है और यह आपको खेलने का तरीका प्रदान करती है जो काफी अहम है। हम रक्षात्मक तरीके से काफी मजबूत हैं और हमने सीजन की पहली जीत भी हासिल कर ली है। हालांकि चेन्नयन ऐसी टीम है जो मैच जीतना जानती है और वह शुरुआत में ही गोल करते हुए मैच का रूख अपनी तरफ कर सकती है।

चेन्नयन किसी भी हालात से मैच जीतने की क्षमता को हाल ही में बेंगलुरू एफसी और एटीके के मैचों में देखा गया था। जॉन ग्रेगोरी की टीम ने पिछड़ने के बाद भी हार नहीं मानी थी और अंत तक लड़ती रही थी।

ग्रेगोरी ने कहा, मैं कभी भी संतुष्ट नहीं होता। मैंने अपने खिलाड़ियों से कहा है कि हमारे खाते में और अंक होने चाहिए। हमने कुछ मौकों पर गलतियां कीं और मैंने भी कुछ मौकों पर गलतियां कीं, लेकिन खिलाड़ी जिस तरह से मेहनत कर रहे हैं मैं इस बात से खुश हूं।

उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने जो प्रदर्शन किया उससे टीम से काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं। चेन्नयन ने केरला के खिलाफ खेले गए आठ मैचों में से सिर्फ दो मैच ही गंवाए हैं, लेकिन कोच ने कहा कि बेहतर रिकार्ड के बाद भी उनकी टीम केरला को हल्के में नहीं लेगी।

उन्होंने कहा, मैं आंकड़ों का तब उपयोग करता हूं जब इससे मुझे फायदा हो। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि केरला इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करेगी। वह इस मैच में अपनी पहली जीत दर्ज करने के बाद आ रहे हैं। वह अपने पसंदीदा परिणाम के लिए तैयारी के साथ आ रहे होंगे।

केरला को हल्के में न लेने के मामले में ग्रेगोरी सही हैं क्योंकि उनसे एक मैच कम खेलने के बाद भी येलो आर्मी ने गेंद को अपने पास रखने और पास करने के आंकड़ों में उनसे ज्यादा पीछे नहीं है। इससे काफी अंतर का पता चलता है। वहीं चेन्नयन गोल करने के मौकों को 20 प्रतिशत तक भुनाने में सफल रही है जबकि केरला सिर्फ नौ प्रतिशत तक सफल रही है। यह मैच का रूख तय कर सकता है।

रेने, दिमिटार बेर्बाटोव और प्रीतम कोटाल को उतारने को लेकर आश्वस्त नहीं हैं, लेकिन ग्रेगोरी के पास चुनने के लिए सभी खिलाड़ी मौजूद हैं।

Continue Reading

खेल-कूद

पहला टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किया इस धाकड़ खिलाड़ी को

Published

on

Loading

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फिटनेस संबंधी चिंताओं के बीच एडिलेड में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले ब्यू वेबस्टर को अपनी टीम में शामिल किया है। तस्मानियाई खिलाड़ी को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, इससे पहले टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दावा किया था कि मेजबान टीम 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं करेगी।

33 साल के मिचेल मार्श को पर्थ में सीरीज के पहले मैच के बाद चोट लगी थी। उन्होंने ऑप्टस स्टेडियम में 17 ओवर फेंके थे। पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। तस्मानिया के होबार्ट में एक दिसंबर 1993 को जन्में ब्यू वेबस्टर का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने अब तक 93 फर्स्ट क्लास, 54 लिस्ट ए और 89 टी20 मैच खेले हैं।

ये है भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेडलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

Continue Reading

Trending