मुख्य समाचार
आईपीएल : गैर-विजेता टीम को फिर मिल सकता है ऑरेंज कैप
नई दिल्ली | ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में एक बार फिर सर्वाधिक व्यक्तिगत रन के लिए दिया जाने वाला ऑरेंज कैप किसी गैर विजेता टीम को जा सकता है। इस सूची में इस समय सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल-8 में कप्तान रहे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर सबसे ऊपर हैं और एकमात्र फाइनल मैच में उन्हें पीछे करने की संभावना कम ही दिखाई दे रही है।
वार्नर ने आईपीएल-8 के 14 मैचों में 43.23 के औसत से 562 रन बनाए, जिसमें उनके नाम सर्वाधिक सात अर्धशतक रहे। वार्नर के बाद इस दौड़ में फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस के लेंडल सिमंस (472) और मुंबई के ही कप्तान रोहित शर्मा (432) हैं। हालांकि सिमंस को जहां ऑरेंज कैप हासिल करने के लिए 60 से अधिक रन बनाने होंगे, वहीं रोहित अभी वार्नर से 130 रन पीछे चल रहे हैं। ऐसे में वार्नर के ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने की पूरी संभावना है। आईपीएल में यह काफी रोचक तथ्य रहा है कि पिछले सात संस्करणों में से सिर्फ एक बार 2014 में विजेता टीम के किसी बल्लेबाज ने यह उपलब्धि हासिल की। पिछले संस्करण में विजेता रही कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रोबिन उथप्पा ने 660 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल किया था।
अबतक ऑरेंज कैप हासिल करने वाले खिलाड़ियों पर नजर डालें तो पहले संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए शॉन मार्श (616) ने यह उपलब्धि हासिल की, हालांकि उनकी टीम तीसरे स्थान पर ही रही। वहीं दूसरे संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स के माइकल हसी (572) ने ऑरेंज कैप हासिल किया, जबकि उनकी टीम चौथे पायदान पर रही। तीसरे संस्करण में यह कारनामा मुंबई इंडियंस के लिए दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (618) ने किया, हालांकि उनकी टीम फाइनल की बाधा पार नहीं कर सकी।
अगले दोनों संस्करणों में विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल (608, 733) ने ऑरेंज कैप हासिल किया, हालांकि उनकी टीम 2011 में जहां फाइनल में हार गई, वहीं 2012 में पांचवां स्थान ही हासिल कर सकी। स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के कारण बदनाम आईपीएल के छठे संस्करण में सुपर किंग्स के बल्लेबाज माइकल हसी (733) ने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया, जबकि उनकी टीम फाइनल में हार गई।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ